people s anger flared up due to power cut in scorching heat surrounded sub station in kanpur at midnight blocked road भीषण गर्मी के बीच बिजली कटौती से भड़का लोगों का गुस्सा, कानपुर में आधी रात सब स्टेशन घेरा; लगाया जाम, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newspeople s anger flared up due to power cut in scorching heat surrounded sub station in kanpur at midnight blocked road

भीषण गर्मी के बीच बिजली कटौती से भड़का लोगों का गुस्सा, कानपुर में आधी रात सब स्टेशन घेरा; लगाया जाम

कानपुर में कल्याणपुर उत्तरी पार्षद आनंद शुक्ला ने सबस्टेशन में मौजूद केस्को अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया। आक्रोशित लोगों ने कल्याणपुर एक्सईएन की बर्खास्तगी की मांग करते हुए पनकी रोड पर जाम लगा दिया। पार्षद ने केस्को सबस्टेशन पर मौजूद अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया।

Ajay Singh संवाददाता, कानपुरSat, 17 May 2025 05:50 AM
share Share
Follow Us on
भीषण गर्मी के बीच बिजली कटौती से भड़का लोगों का गुस्सा, कानपुर में आधी रात सब स्टेशन घेरा; लगाया जाम

कानपुर में शुक्रवार को सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। लू और तेज धूप ने चेहरों को मुरझा दिया। दिन ही नहीं रात में भी लू चलती रही। इस बीच बिजली कटौती से जूझ रहे कल्याणपुर के लोगों ने शुक्रवार रात बारासिरोही सबस्टेशन का घेराव कर दिया। आक्रोशित लोग केस्को सबस्टेशन के अंदर शटडाउन यूनिट तक पहुंच गए। लोगों की मौके पर मौजूद पुलिस से भी झड़प हुई।

कल्याणपुर उत्तरी पार्षद ने सबस्टेशन में मौजूद केस्को अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया। फिर आक्रोशित लोगों ने कल्याणपुर एक्सईएन की बर्खास्तगी की मांग करते हुए पनकी रोड पर जाम लगा दिया।

ये भी पढ़ें:योगी सरकार करेगी यूपी टूरिज्म की ब्रांडिंग, 12 भाषाओं में होगा खूबसूरती का बखान

कल्याणपुर के बारासिरोही, सिद्धार्थ नगर, गूबा गार्डन, माधवपुरम, आईआईटी सोसाइटी,मिर्जापुर, कल्याणपुर कला इलाकों में पिछले पांच दिनों से लगातार चल रही घंटों की बिजली कटौती से हाहाकार मचा है। कल्याणपुर उत्तरी पार्षद आनंद शुक्ला ने केस्को सबस्टेशन पर मौजूद अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया। वहीं कल्याणपुर में हंगामे के बीच शुक्रवार को 157 लोगों ने केस्को के कॉल सेंटर पर अपनी शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस से झड़प

आक्रोशित जनता सब स्टेशन के शटडाउन यूनिट तक पहुंच कर हंगामा करने लगी।लोगों को पुलिस से भी जमकर झड़प हुई। आक्रोशित पार्षद आनंद शुक्ला लोगों के साथ पनकी रोड पर धरने पर बैठ गए। लोगों ने पनकी रोड पर जाम लगाकर कल्याणपुर एक्सईएन की बर्खास्तगी की मांग करते हुए नारेबाजी कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस आक्रोशित लोगों को समझने का प्रयास कर रही है।

ये भी पढ़ें:योगी सरकार करेगी यूपी टूरिज्म की ब्रांडिंग, 12 भाषाओं में होगा खूबसूरती का बखान

बरौनी ग्वालियर एक्सप्रेस का एसी फेल, उबले यात्री

बरौनी से ग्वालियर जा रही 11124 बरौनी ग्वालियर एक्सप्रेस का एसी फेल हो गया। एसी थ्री के बी-2 कोच में सफर कर रहे आशुतोष कश्यप ने रेल मंत्री और रेल सेवा कंट्रोल को एक्स पर पोस्ट किया। ट्रेन लखनऊ से उन्नाव के बीच यात्रियों के विरोध के चलते डेढ़ घंटे तक लेट आई। सेंट्रल पर ट्रेन आई पर तब तक एसी काम करने लगा था। यात्रियों ने आरोप लगाया कि कोच के इलेक्ट्रिशियन से कई बार शिकायत की पर कूलिंग नहीं हुई तो रास्ते में यात्री 1 घंटे तक एसी कोच का दरवाजा खोलकर सफर करने को मजबूर हुए। बच्चे और महिलाएं गर्मी और उमस से बेहाल थे।