Youth Gets Lost While Traveling from Chandigarh to Rampur Helped by Police जाना था जिला रामपुर पहुंच गया रामपुर कारखाना, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsYouth Gets Lost While Traveling from Chandigarh to Rampur Helped by Police

जाना था जिला रामपुर पहुंच गया रामपुर कारखाना

Deoria News - एक युवक चंडीगढ़ से रामपुर कारखाना की यात्रा के दौरान भटक गया। गोरखपुर पहुंचकर उसने बस से रामपुर कारखाना जाने का प्रयास किया, लेकिन पैसे खत्म हो गए। उसे टेंपो चालक और पान विक्रेता ने मदद की। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSat, 17 May 2025 08:58 AM
share Share
Follow Us on
जाना था जिला रामपुर पहुंच गया रामपुर कारखाना

रामपुर कारखाना (देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। चंडीगढ़ से जिला रामपुर के लिए निकला युवक भटक गया। वह ट्रेन से गोरखपुर और वहां से बस से होते हुए रामपुर कारखाना पहुंच गया। पैसा समाप्त होने पर वह बहुत मायूस था। सिपाही ने मानवीय चेहरा दिखाते हुए भोजन कराया और पता न चलने पर चाइल्ड केयर को सौंप दिया। रामपुर जिला के भगोड़ा गांव निवासी मोहित पुत्र मंगल किसी के साथ चंडीगढ़ गया हुआ था। वह ट्रेन से घर के लिए निकला और गोरखपुर बुधवार को पहुंच गया। रामपुर पता पूछने पर किसी ने उसे बस से देवरिया और फिर वहां से रामपुर कारखाना जाने की सलाह दे दी।

किशोर गोरखपुर से बस पर सवार होकर देवरिया आया और फिर अनुबंधित बस से रामपुर कारखाना चौराहे पर पहुंच गया। रामपुर कारखाना पहुंचने पर उसके पास एक भी रूपए नहीं बचे थे। यह देखकर टेंपो चालक रामकृपाल ने अपने पास से 50 रुपए दिया। जबकि पान विक्रेता नीरज चौरसिया उर्फ सोनू ने उसे थाने पहुंचाया। रामपुर कारखाना थाने में मौजूद कांस्टेबल इंद्रजीत वर्मा ने बालक को भोजन कराया। किशोर केवल अपना नाम और गांव का नाम ही बता पा रहा था। उसे घर का मोबाइल नंबर भी याद नहीं था। इसके चलते कांस्टेबल इन्द्रजीत वर्मा ने किशोर को चाइल्डलाइन देवरिया के सुपुर्द कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।