जर्जर बिजली का तार टूटकर गिरने से भैंस की मौत
Gangapar News - मांडा। काफी दिनों से लटक रहे टूटे जर्जर विद्युत तार के टूटकर गिरने से एक
काफी दिनों से लटक रहे टूटे जर्जर विद्युत तार के टूटकर गिरने से एक भैंस की मौत हो गयी। पशुपालक व वार्ड सभासद ने बिजली विभाग के अधिकारियों से जर्जर तार ठीक कराने के लिए शिकायती पत्र भी दिया था, लेकिन तार ठीक नहीं हो पाया था, जिससे घटना घटित हो गयी। भारतगंज विद्युत उपकेंद्र से संबंधित नगर पंचायत भारतगंज के वार्ड नंबर चार मोहल्ला कदम रसूल के रहने वाले अनिल कुमार पाल की भैंस घर के दरवाजे पर बंधी थी। शनिवार भोर लगभग चार बजे भैंस पर जर्जर तार टूट पर गिरने से मौत हो गई। चार पांच जगह से टूटा जर्जर विद्युत तार को जोड़ने के लिए एक अतिरिक्त तार लगाया गया था।
तार टूटकर भैंस के ऊपर गिरने से कुछ देर तड़पने के बाद भैंस की मौत हो गयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।