RBSE रिजल्ट काउंटडाउन शुरू, सभी स्ट्रीम्स का एक साथ आएगा परिणाम!
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) जल्द ही 12वीं और 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित करने वाला है। इस साल करीब 20 लाख विद्यार्थियों ने इन परीक्षाओं में हिस्सा लिया, ऐसे में हर छात्र की निगाहें अब रिजल्ट पर टिकी हुई हैं।

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) जल्द ही 12वीं और 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित करने वाला है। इस साल करीब 20 लाख विद्यार्थियों ने इन परीक्षाओं में हिस्सा लिया, ऐसे में हर छात्र की निगाहें अब रिजल्ट पर टिकी हुई हैं। बोर्ड प्रशासन की मानें तो मई के अंतिम सप्ताह तक सभी परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।
सबसे पहले 12वीं के साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट जारी किया जाएगा। इसके बाद 10वीं के छात्र-छात्राओं की बारी आएगी। बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच पूरी हो चुकी है और मार्क्स एंट्री का काम 95% तक पूरा हो चुका है। वहीं, 10वीं की कॉपियों की जांच लगभग 80% और अंक प्रविष्टि का काम 60% तक हो चुका है।
बोर्ड की कॉपी जांच प्रक्रिया बेहद सख्त और व्यवस्थित होती है। परीक्षा के बाद सभी उत्तर पुस्तिकाओं को सुरक्षित रूप से कलेक्शन सेंटर तक पहुंचाया गया, जहां से उन्हें बोर्ड मुख्यालय भेजा गया। वहां से कोडिंग और री-पैकिंग के बाद कॉपियों को जांच केंद्रों तक भेजा गया। हर वैल्युअर को न्यूनतम 30 कॉपियां जांचने का कार्य दिया गया और इस कार्य के लिए उन्हें 15 दिन का समय मिला।
फिलहाल रिजल्ट एनालिसिस और अंतिम जांच का काम चल रहा है। इसका मकसद यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी कॉपी बिना जांचे न रह जाए। किसी तरह की त्रुटि से बचने के लिए बोर्ड अधिकारी प्रतिदिन इन कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। मार्क्स एंट्री पूरी होते ही यह डेटा रिजल्ट तैयार करने वाली फर्म को भेजा जाएगा।
रिजल्ट जारी होने से पहले जिलेवार चेक लिस्ट तैयार की जाती है, जिसमें उपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या, पास प्रतिशत और लैंगिक अनुपात जैसी जानकारियों का विश्लेषण होता है। इसके बाद रोल नंबर के आधार पर मार्कशीट तैयार होती है और अंतिम जांच के बाद परिणाम ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर जारी किया जाता है।