Youth Service Initiative in Jaunpur Promotes Elder Respect and Social Responsibility बुजुर्गों के प्रति सम्मान है आयुष्मान कार्ड: अभिषेक, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsYouth Service Initiative in Jaunpur Promotes Elder Respect and Social Responsibility

बुजुर्गों के प्रति सम्मान है आयुष्मान कार्ड: अभिषेक

Jaunpur News - जौनपुर में पूर्व आईएएस अभिषेक सिंह के नेतृत्व में 'युवा सेवा शक्ति' ने युवाओं को सामाजिक ज़िम्मेदारी और बुजुर्गों के प्रति सम्मान की भावना से जोड़ने के लिए एक विशेष शपथ कार्यक्रम आयोजित किया। छात्रों...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरSat, 17 May 2025 02:31 PM
share Share
Follow Us on
 बुजुर्गों के प्रति सम्मान है आयुष्मान कार्ड: अभिषेक

जौनपुर। पूर्व आईएएस अभिषेक सिंह के नेतृत्व में संचालित “युवा सेवा शक्ति” ने युवाओं को सामाजिक ज़िम्मेदारी और बुजुर्गों के प्रति सम्मान की भावना से जोड़ने के उद्देश्य से शनिवार को विशेष शपथ कार्यक्रम आयोजित किया। इस पहल के अंतर्गत छात्रों ने समाज सेवा, बुज़ुर्गों की देखभाल और राष्ट्र निर्माण में भागीदारी की शपथ ली। संस्था प्रमुख पूर्व आईएएस अभिषेक सिंह ने कहा कि इस अभियान की विशेष पहल “वय वंदना कार्ड” रही, जिसके माध्यम से छात्रों ने अपने दादा-दादी और नाना-नानी के लिए ये कार्ड बनवाए। ये कार्ड केवल एक औपचारिक दस्तावेज़ नहीं, बल्कि बुज़ुर्गों के प्रति सम्मान और सेवा भावना का प्रतीक हैं।

यही संस्कार हमें समाज में सम्मान के साथ जिस भी क्षेत्र में सेव कर रहे हैं उसे क्षेत्र में आगे ले जाने का काम करता है। इसलिए हमें अपने संस्कारों को कभी नहीं भूलना चाहिए। अभिषेक सिंह ने इसे “हमारी ज़िम्मेदारी का सबूत” बताते हुए युवाओं को प्रेरित किया। संगठन द्वारा “जौनपुर सेवा स्टार” प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसके माध्यम से युवाओं को प्रोत्साहित किया गया कि वे अधिक से अधिक बुज़ुर्गों के लिए वय वंदना कार्ड बनवाएं। इस प्रतियोगिता ने छात्रों में सेवा भावना के साथ-साथ स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का भी संचार किया। ब्लॉक रामनगर स्थित श्री बाबा इंटर कॉलेज एवं ब्लॉक रामपुर के आशा संगिनी का सम्मान आयोजित किए गए, जहाँ प्रबंधक द्वारा आशा बहनों एवं कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया। इस अवसर पर स्थानीय समुदाय और शिक्षकों ने भी कार्यक्रम की सराहना की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।