Minor Girl Kidnapped for Marriage in Sonari Accused Arrested सोनारी की नाबालिग का शादी के लिए अपहरण, आरोपी गिरफ्तार, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsMinor Girl Kidnapped for Marriage in Sonari Accused Arrested

सोनारी की नाबालिग का शादी के लिए अपहरण, आरोपी गिरफ्तार

सोनारी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की का अपहरण शादी के इरादे से किया गया। जुगसलाई निवासी सलमान पर आरोप है। पुलिस ने छापेमारी कर लड़की को बरामद किया और सलमान को गिरफ्तार किया। लड़की की चिकित्सकीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 17 May 2025 06:51 PM
share Share
Follow Us on
सोनारी की नाबालिग का शादी के लिए अपहरण, आरोपी गिरफ्तार

सोनारी थाना क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की को शादी के इरादे से अपहरण करने का मामला सामने आया है। जुगसलाई निवासी सलमान नामक युवक पर आरोप लगा है। गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि युवक शादी की तैयारी कर रहा है। सोनारी और जुगसलाई थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने जुगसलाई में छापेमारी कर लड़की को बरामद कर लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि नाबालिग की चिकित्सकीय जांच कराई जा रही है। इस संबंध में सोनारी थाना में अपहरण का केस दर्ज किया गया है। सूत्रों के मुताबिक, सलमान और नाबालिग के बीच पिछले कुछ समय से संपर्क था और इसकी जानकारी मोहल्लेवालों व परिवार को भी थी।

लड़की गुरुवार को घूमने जाने की बात कहकर घर से निकली थी, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटी। परिजनों को सलमान पर संदेह था और उन्होंने इसकी जानकारी एफआईआर के जरिए सोनारी पुलिस को दी। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर लड़की का पता लगाया और एक मकान में दबिश देकर उसे बरामद किया। फिलहाल, मामले की जांच जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।