घर में घुसकर जानलेवा हमला, छह पर एफआईआर
Bulandsehar News - कोतवाली देहात के गांव रमपुरा में मामूली बात को लेकर आरोपियों ने पीड़िता के परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। पीड़िता सावो देवी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर छह आरोपियों के खिलाफ मामला...

कोतवाली देहात के गांव रमपुरा उर्फ मिर्जापुर में मामूली बात को लेकर आरोपियों ने घर में घुसकर पीड़िता के पुत्र, पुत्रवधु व पोती पर जानलेवा हमला कर दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने छह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। गांव रमपुरा उर्फ मिर्जापुर निवासी सावो देवी पत्नी विजेन्द्र सिंह ने पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसका पुत्र अंकुश 14 मई की रात लगभग 11 बजे घर के बाहर गली में खड़ा था। तभी गांव के ही जीतू व हरेन्द्र अंकुश के पास आए और मजाक करने लगे। साथ ही आरोपियों ने गाली-गलौज करनी शुरू कर दी।
अंकुश ने सारी बातें घर आकर उसे बताईं। मां ने अंकुश को घर में रोक लिया कि उनके चक्कर में मत पड़ो। तभी आरोपियों की मां सावित्री देवी पत्नी तारीफा उर्फ तारीफ ने घर का दरवाजा खटखटाया। जैसे ही उसने दरवाजा खोला तो जीतू व हरेन्द्र पुत्रगण तारीफा उर्फ तारीफ, आदर्श पुत्र हरेन्द्र, आसू पुत्र जीतू, सिया पत्नी जीतू, सावित्री पत्नी तारीफा गन्दी गन्दी गालियां देते हुए घर में घुस आये। आरोपियों ने उसकी पुत्रवधु कविता, पोती मानवी व अंकुश के साथ मारपीट करते हुए गाली गलौज की। साथ ही आरोपी जान से मारने की धमकी देकर चले गये। पुलिस ने मामले में छह आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।