One-Day Workshop on Cyber Security and Awareness Held at Vijay Singh Pathik College साइबर अपराध से बचाव के लिए जागरूकता जरूरी: संजीव भटनागर, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsOne-Day Workshop on Cyber Security and Awareness Held at Vijay Singh Pathik College

साइबर अपराध से बचाव के लिए जागरूकता जरूरी: संजीव भटनागर

Shamli News - कैराना के विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में साइबर सुरक्षा और जागरूकता पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रो. योगेंद्र पाल सिंह ने तकनीकी विकास के साथ चुनौतियों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSun, 18 May 2025 02:21 AM
share Share
Follow Us on
साइबर अपराध से बचाव के लिए जागरूकता जरूरी: संजीव भटनागर

कैराना। विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई एवं राजनीति विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में थाना साइबर क्राइम के सहयोग से साइबर सुरक्षा एवं जागरूकता विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. योगेंद्र पाल सिंह ने कहा कि तकनीकी विकास के साथ जहां मानव जीवन सुगम हुआ है, वहीं नित नवीन चुनौतियां भी पैदा हुई हैं। जागरूक रहकर इन चुनौतियों का सामना किया जा सकता है। साइबर सेल प्रभारी संजीव भटनागर ने छात्र-छात्राओं को सोशल मीडिया का प्रयोग करते हुए बरतने वाली सावधानियों, डिजिटल अरेस्ट फ्रॉड, सोशल मीडिया पर व्यक्तिगत जानकारियां साझा न करने, अनजान एपीके फाइल को न खोलने, अनजान वीडियो कॉल, वाइस कॉल को अटेंड न करने तथा साइबर फिशिंग और स्टॉकिंग के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारियां प्रदान की।

उन्होंने सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट नहीं बनाने, ऑनलाइन सामग्री बेचने व खरीदने संबंधी अपराधों, क्रेडिट कार्ड फ्रॉड आदि के विषय में जानकारी प्रदान करते हुए सोशल मीडिया अकाउंट पर टू-स्टेप वेरिफिकेशन, स्ट्रांग पासवर्ड बनाने तथा प्रत्येक चालीस दिन बाद पासवर्ड बदलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने साइबर अपराध एवं फाइनेंशियल फ्रॉड का शिकार होने पर शिकायत करने संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी तथा वेबसाइट्स के विषय में जानकारी प्रदान की। उन्होंने हेल्पलाइन नंबर 1930, 112, 1090 तथा साइबर दोस्त एप व साइबरक्राइम डॉट जीओवी डॉट इन के विषय में भी छात्र एवं छात्राओं को बताया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।