Mahwish Waseem Crowned Miss Farewell at Alpine College Jalalabad अल्पाइन कॉलेज मे महविश वसीम मिस फेयरवेल चुनी गई, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsMahwish Waseem Crowned Miss Farewell at Alpine College Jalalabad

अल्पाइन कॉलेज मे महविश वसीम मिस फेयरवेल चुनी गई

Shamli News - जलालाबाद के अल्पाइन कॉलेज आफ एजुकेशन में बीए अंतिम वर्ष की छात्रा महविश वसीम को मिस फेयरवेल का खिताब मिला। इस अवसर पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSun, 18 May 2025 02:22 AM
share Share
Follow Us on
अल्पाइन कॉलेज मे महविश वसीम मिस फेयरवेल चुनी गई

जलालाबाद। अल्पाइन कॉलेज आफ एजुकेशन में तृतीय वर्ष की छात्रा महविश वसीम को मिस फेयरवेल का खिताब प्रदान किया गया। अल्पाइन कॉलेज आफ एजुकेशन जलालाबाद में बीए अंतिम वर्ष की छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इसका आयोजन बीए प्रथम और द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंध समिति के निदेशक अंकित गुप्ता व प्रधानाचार्या निर्मला मलिक ने मां सरस्वती जी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। जिसके बाद छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये, जिसमें क्षेत्रीय नृत्य और भाषण इत्यादि प्रमुख रहे। छात्राओं की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमे फैशन शो, नृत्य प्रतियोगिता , बॉलपास खेल समारोह में तृतीय वर्ष से महविश वसीम को मिस फेयरवेल के खिताब से नवाजा गया।

जिनके द्वारा कई प्रतियोगिता मे शानदार प्रदर्शन किया । इस दौरान मुख्य अतिथि आशीष ने कहा कि यह अवसर सभी छात्रों के आने वाले भविष्य की शुभकामनाएं और बधाई देने का समारोह होता है जिसमें इन सभी छात्राओं से यह उम्मीद की जाती है कि अपना अंतिम वर्ष पूरा कर यह नए भविष्य की ओर अग्रसर होंगे। अपने सपने को यथार्थ रूप में पूरा करेंगे और एक अच्छा करियर एक अच्छे नागरिक के रूप में देश के साथ अपने परिवार के साथ आगे चलेंगे। प्रधानाचार्या निर्मला मलिक ने कहा कि फेयरवेल का मतलब सिर्फ यह नहीं होता कि आप अलग हो जाएँ, बल्कि इसका मतलब यह होता है कि आप ज़िंदगी में जहाँ भी जाएँ, वहाँ सब कुछ आपके साथ अच्छा हो। कार्यक्रम में बीए विशाखाए सनाए इंदु , अनु सैनी आंचल सैनी ,शिवानी नामिरा,एंजल निशु आदि का प्रमुख योगदान रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।