जसरूपनगर में 35 लाख से होगा नाला व सड़क निर्माण
Hapur News - अपनी सीमा में दोनों निर्माण कराने के दिए निर्देश - दो दिन पहले डीएम ने जसरूपनगर में लोगों की सुनी थी समस्या, सबसे ज्यादा जलभराव का उठा था मुद्दा - स

शहर की मोदीनगर रोड स्थित दस्तोई रोड पर मोहल्ला जसरूपनगर में नगर पालिका परिषद हापुड़ द्वारा करीब 35 लाख की लागत से नाला व सड़क निर्माण कराएगी। इसका निर्माण होने से स्थानीय लोगों की लंबे समय से चल रही समस्या का समाधान होगा। इस संबंध में नगर पालिका ने सड़क व नाला निर्माण के लिए एस्टीमेंट बनाना शुरू कर दिया है। एस्टीमेंट के बाद डीएम को प्रस्ताव सौंपा जाएगा। दो दिन पहले डीएम अभिषेक पांडेय ने दस्तोई रोड स्थित जसरूपनगर में जन चौपाल लगाई थी। इस जन चौपाल में लोगों की समस्या को सुना था। स्थानीय लोगों ने कहा कि जसरूपनगर का कुछ भाग ग्राम पंचायत और कुछ भाग नगर पालिका की सीमा में आता है, ऐसे में आजतक यहां विकास नहीं हो पाया है।
पानी निकासी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। एक तरफ ही नाला निर्माण है, जबकि दूसरी तरफ नाला निर्माण नहीं है। जिस कारण घरों के बाहर ही पानी जमा होता है। इसके अलावा सड़क पूरी तरह जर्जर है। जिससे स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में डीएम अभिषेक पांडेय ने नगर पालिका को अपनी सीमा में नाला निर्माण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नाला निर्माण पूरा होने के बाद सड़क का भी निर्माण कराया जाए। ऐसे में पालिका ने डीएम के निर्देश पर अपनी सीमा में नाला व सड़क निर्माण के लिए इस्टीमेंट बनाना शुरू कर दिया है। इस प्रस्ताव को डीएम को सौंपा जाएगा, डीएम से हरी झंडी मिलने के बाद जसरूपनगर में नाला व सड़क निर्माण कराया जाएगा। ------------------------------------- बोले अधिशासी अधिकारी: जसरूपनगर में नाला व सड़क निर्माण कराया जाएगा। इसका एस्टीमेंट बनवाना शुरू कर दिया है। करीब 35 से 40 लाख दोनों निर्माण पर खर्च होने का अनुमान है। इंद्रपाल सिंह, अधिशासी अधिकारी, नपा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।