Lawyers and Document Writers End Protest Against PPE Model After Talks with Officials एडीएम से वकीलों की वार्ता के उपरांत धरना समाप्त, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsLawyers and Document Writers End Protest Against PPE Model After Talks with Officials

एडीएम से वकीलों की वार्ता के उपरांत धरना समाप्त

Bagpat News - बड़ौत, संवाददाता।एडीएम से वकीलों की वार्ता के उपरांत धरना समाप्तएडीएम से वकीलों की वार्ता के उपरांत धरना समाप्तएडीएम से वकीलों की वार्ता के उपरांत

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतSun, 18 May 2025 12:12 AM
share Share
Follow Us on
एडीएम से वकीलों की वार्ता के उपरांत धरना समाप्त

पिछले एक सप्ताह से पीपीई मॉडल के विरोध में वकीलों दस्तावेज लेखकों द्वारा तहसील में दिया जा रहा धरना समाप्त हो गया। एडीएम पंकज कुमार, एएसपी नरेंद्र प्रताप सिंह, एआईजी स्टांप शशि कुमारी ने धरना स्थल पर पहुंचकर वार्ता की। जिसके उपरांत बड़ौत बार, रेवेन्यू बार, दस्तावेज लेखक एसोसिएशन के द्वारा धरना समाप्ति की घोषणा की गई। पीपीई मॉडल की लागू किए जाने की सूचना पर तहसील परिसर में अधिवक्ताओं दस्तावेज लेखकों, स्टांप बाइंडर, टाइपिस्टों द्वारा धरना दिया जा रहा था। इन सब का कहना था कि यदि किसी लागू कर दिया गया तो तहसील में दस्तावेज संबंधी कार्य करने वाले उपरोक्त सभी लोग बेरोजगार हो जाएंगे।

जिसको लेकर एक हफ्ते से रजिस्ट्री ऑफिस का काम बंद कर धरना दिया जा रहा था। शनिवार को एडीएम, एएसपी, एआईंजी स्टांप, एसडीएम बड़ौत धरना स्थल पर पहुंचे और विस्तार पूर्वक वार्ता की। अधिकारियों से वार्ता व आश्वासन के उपरांत धरनारत अधिवक्ताओं दस्तावेज लेखकों, स्टांप बाइंडर, टाइपिस्ट धरना समाप्त करने को राजी हो गए। बड़ौत बार, रेवेन्यू बार एसोसिएशन, दस्तावेज लेखक संगठन के अध्यक्ष के अलावा पदाधिकारी गण, सदस्य गण मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।