Train Services Disrupted After Tree Falls on Railway Track in Narkatiaganj ट्रैक पर गिरा पेड़, ट्रेनें प्रभावित रात के नौ बजे हुआ परिचालन, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsTrain Services Disrupted After Tree Falls on Railway Track in Narkatiaganj

ट्रैक पर गिरा पेड़, ट्रेनें प्रभावित रात के नौ बजे हुआ परिचालन

शुक्रवार की शाम तेज आंधी के बाद नरकटियागंज और बाल्मीकि नगर के बीच रेलवे ट्रैक पर एक विशाल पेड़ गिर गया। इससे ट्रेनों का आवागमन बाधित हो गया। रेलवे विभाग और आरपीएफ ने मिलकर पेड़ को काटकर हटाया, और करीब...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSun, 18 May 2025 12:11 AM
share Share
Follow Us on
ट्रैक पर गिरा पेड़, ट्रेनें प्रभावित रात के नौ बजे हुआ परिचालन

बगहा, नप्र। शुक्रवार की शाम तेज आंधी आने के बाद ही नरकटियागंज बाल्मीकि नगर के बीच रेलवे ट्रैक पर गेट नम्बर 49 पोल संख्या के बीच विशाल पेड़ ओभरहेड तार गिर गया। जिससे ओभर हेड तार व पेनटांप रॉड टुट गया। जिसके चलते रेलवे ट्रैक से ट्रेन का आवागमन बाधित हो चला। हालांकि रेलवे विभाग के वरिये पदाधिकारी व आरपीएफ के साथ पहुंच कर रेलवे ट्रैक पर गिरे विशालकाय पेड को काटकर हटवाने में लगे रहे। साथ ही टीआरडी भान नरकटियागंज व कप्तानगंज से पहुंचा। रेल कर्मियों के तत्परता से जहां देर शाम 9 बजे आवागमन को बहाल किया गया। इस दौरान वही र्कई ट्रेनो का परिचालन प्रभावित हुआ।

रेल ट्रैक पर पेड़ होने का कारण रहे अप सवारी गाड़ी रामनगर, गरीब रथ नरकटियागंज में , डाउन सवारी गाड़ी पनियहवा में खड़ी रही। जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। नरकटियागंज टीआई सह नरकटियागंज स्टेशन प्रबंधक मोहम्मद कलीम, बिजली विभाग के सिनियर सेक्सन इंजीनियर दिनेश कुमार,आरपीएफ पोस्ट प्रभारी इंद्रजीत सिंह,लोको इंस्पेक्टर निरंजन कुमार उपाध्याय,एईएन शुभ्रांशु कुमार द्विवेदी आदि पदाधिकारियो के देखरेख में रेलवे ट्रैक पर गिरे पेड़ को काटकर हटाया गया वही टावर बैगन के माध्यम से ओवरहेड पैंटॉप को ठीक कर करीब 9 बजे ट्रेनों का परिचालन सुचारू रूप शुरू हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।