Public Grievances Addressed in Banda 111 Cases Heard 13 Resolved 10 सफाईकर्मियों को किया सम्मानित, Banda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBanda NewsPublic Grievances Addressed in Banda 111 Cases Heard 13 Resolved

10 सफाईकर्मियों को किया सम्मानित

Banda News - बांदा में मण्डलायुक्त अजीत कुमार और डीआईजी राजेश एस ने तहसील अतर्रा में जनता की शिकायतें सुनीं। समाधान दिवस में डीएम जे. रीभा और एसपी पलाश बंसल ने 111 मामलों में से 13 का मौके पर निस्तारण किया। राजस्व...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाSun, 18 May 2025 12:12 AM
share Share
Follow Us on
10 सफाईकर्मियों को किया सम्मानित

बांदा। संवाददाता मण्डलायुक्त अजीत कुमार व डीआईजी राजेश एस ने तहसील अतर्रा में जनता की शिकायतों को सुना। वहीं, तहसील सभागार में आयोजित समाधान दिवस में डीएम जे. रीभा, एसपी पलाश बंसल ने लोगों की फरियादें सुनीं। कुल 111 मामले आए। 13 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया। सबसे ज्यादा राजस्व विभाग के मामले आए थे। क्षेत्र के पीसी पटेल ने बताया कि बबेरू तहसील के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों की मूलभूत जनसमस्याओं के समाधान के लिये शिकायत्री पत्र दिया गया। संदीप कुमार ने विद्युत पोल लगाये जाने की मांग की। कस्बे के ईश्वरी तालाब की सफाई में सराहनीय कार्य करने पर डीएम ने 10 सफाई कर्मियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

यहां एसडीएम नमन मेहता, तहसीलदार लाखन सिंह राजपूत, नायब तहसील मनोहर सिंह, बीडीओ अजय कुमार पाण्डेय, कोतवाली प्रभारी राजेन्द्र सिंह राजावत, सीएचसी अधीक्षक डॉ ऋषिकेश सिंह पटेल आदि मौजूद रहे। एएसपी शिवराज ने तहसील सदर में जनसुनवाई की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।