DM Sanjay Chauhan Addresses Public Grievances at Complete Resolution Day अमेठी-डीएम व एसपी ने सुनी लोगों की शिकायतें, Gauriganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsDM Sanjay Chauhan Addresses Public Grievances at Complete Resolution Day

अमेठी-डीएम व एसपी ने सुनी लोगों की शिकायतें

Gauriganj News - मुसाफिरखाना में डीएम संजय चौहान की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इस दिन 35 शिकायतों में से 5 का त्वरित निस्तारण किया गया। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शिकायतें लंबित न रखें...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजSun, 18 May 2025 12:10 AM
share Share
Follow Us on
अमेठी-डीएम व एसपी ने सुनी लोगों की शिकायतें

मुसाफिरखाना। स्थानीय तहसील सभागार में डीएम की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस में आईं 35 शिकायतों में से 5 शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया गया। तहसील में आयोजित समाधान दिवस में जगदीशपुर विधायक सुरेश पासी की उपस्थिति में डीएम संजय चौहान ने पीड़ितों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए अधिकारियों को जनता की शिकायतों का निस्तारण संवेदनशीलता के साथ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिकायतें लंबित न रखी जाएं। सभी अधिकारी प्रतिदिन 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक अपने कार्यालय में उपस्थित रहकर जनसुनवाई करें और समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराएं।

पुलिस से जुड़ी शिकायतों को एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने सुना और संबंधित थानाध्यक्षों को आवश्यक निर्देश दिए। समाधान दिवस में कुल 35 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 5 का निस्तारण मौके पर किया गया। शेष शिकायतों के समाधान हेतु पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीमें मौके पर भेजी गई हैं। इस मौके पर एसडीएम मुसाफिरखाना अभिनव कनौजिया, डीडीओ वीरभानु सिंह, तहसीलदार राहुल सिंह, सीओ अतुल सिंह सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। वहीं तहसील तिलोई में 21 शिकायतें आईं। जिनमें 3 का त्वरित निस्तारण किया गया। तहसील गौरीगंज में 25 शिकायतों में से 2 का निस्तारण और तहसील अमेठी में आई 27 शिकायतों में से एक शिकायत का त्वरित निस्तारण किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।