Fatal Collision Between Bus and Bike in Parsouni Sparks Outrage and Road Blockade सड़क दुर्घटना में मृत युवकों के शव को थाना गेट के सामने मुख्य पथ पर रख परिजनों ने किया सड़क जाम, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsFatal Collision Between Bus and Bike in Parsouni Sparks Outrage and Road Blockade

सड़क दुर्घटना में मृत युवकों के शव को थाना गेट के सामने मुख्य पथ पर रख परिजनों ने किया सड़क जाम

परसौनी में बस और बाइक की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई। परिजनों ने शनिवार को सड़क जाम कर मुआवजे और बस चालक की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने आश्वासन दिया कि बस और चालक को जल्द ही जब्त किया जाएगा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSun, 18 May 2025 12:08 AM
share Share
Follow Us on
सड़क दुर्घटना में मृत युवकों के शव को थाना गेट के सामने मुख्य पथ पर रख परिजनों ने किया सड़क जाम

पताही,निज संवाददाता। परसौनी में हुए बस व बाइक की टक्कर में मृत युवकों के शव को शनिवार को पताही थाना मुख्य गेट के सामने बखरी - चोरमा मुख्य पथ पर रख परिजनों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया। आक्रोशित लोग दोनों मृत युवक के परिजनों को मुआवजा देने , ठोकर मारने वाले बस को जब्त करने व चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। जिसके बाद पताही सीओ नाज़नी अकरम और थानाध्यक्ष विनीत कुमार के द्वारा ड्राइवर की जल्द गिरफ्तारी व बस को जल्द जब्त करने के आश्वासन के बाद परिजनों ने सड़क जाम हटाया। करीब एक घंटे तक सड़क जाम के कारण आवागमन पूरी तरह बाधित रहा।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार की शाम परसौनी के रुपनी चौक पर एक तेज रफ्तार बस ने पल्सर बाइक पर सवार दो युवकों को ठोकर मार दिया था जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। एक मृतक पताही थाना क्षेत्र के बेलाही राम गांव का धीरज था और दूसरा उसका दोस्त फेनहरा थाना के रतनवा मधुबनी निवासी धर्मेंद्र कुमार था। धीरज के भाई की शादी के सामान के लिए दोनों दोस्त शेखपुरवा जा रहे थे। इसी बीच बस की चपेट में आ जाने से उनकी मौत हो गयी। पुलिस ने दोनों शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया था। जिसके बाद दोनों मृत के परिजनों द्वारा शव को थाना गेट के सामने मुख्य पथ पर रख कर सड़क को जाम कर बवाल काटा। जिसके बाद थानाध्यक्ष विनीत कुमार व सीओ नाज़नी अकरम द्वारा काफ़ी मशक्कत कर परिजनों को समझा कर जाम को हटाया गया। वहीं जाम की सूचना पर पहुंचे पकड़ीदयाल डीएसपी सह एएसपी मोहिबुल्लाह अंसारी व मधुबन सर्किल इंस्पेक्टर अनिल कुमार सन्हिा सहित पुलिस बल मौके पर पहुंची। तब तक सड़क जाम हटा दिया गया था। मृतक के परिजनों द्वारा अब तक थाना को आवेदन नहीं दिया गया था। डीएसपी सह एएसपी मोहिबुल्लाह अंसारी ने बताया की ठोकर मारने वाले बस की पहचान कर ली गई है । बहुत जल्द बस को जब्त किया जायेगा और चालक को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। घटना के बाद से ही सड़कों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खांगाला गया और बस की पहचान की गई। बहुत जल्द बस और ड्राइवर पुलिस की गिरफ्त में होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।