Murder of Bindeshwari Kumar Police Arrest Four in Drug-Related Dispute पुनपुन थाने के चौकीदार के पुत्र की गला मरोड़कर हत्या,4 धराये, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsMurder of Bindeshwari Kumar Police Arrest Four in Drug-Related Dispute

पुनपुन थाने के चौकीदार के पुत्र की गला मरोड़कर हत्या,4 धराये

फुलवारीशरीफ में परसा बाजार थाना क्षेत्र में चौकीदार के पुत्र बिंदेश्वरी कुमार (20) की हत्या कर दी गई। शव को महुली में फेंका गया था। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनका कहना है कि नशे के...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSun, 18 May 2025 02:59 AM
share Share
Follow Us on
पुनपुन थाने के चौकीदार के पुत्र की गला मरोड़कर हत्या,4 धराये

फुलवारीशरीफ। परसा बाजार थाना क्षेत्र में पुनपुन थाने में तैनात चौकीदार के पुत्र बिंदेश्वरी कुमार (20) की हत्या कर कर दी गई। अपराधियों ने गला मरोड़कर हत्या के बाद रात के अंधेरे में शव को परसा बाजार थाना के महुली में फेंककर फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपित सुमित कुमार, शरण कुमार, लड्डू कुमार और राजा कुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस को पूछताछ में आरोपितों ने खुलासा किया कि नशे के सौदागर के बीच झगड़ा में युवक की हत्या की गई। आरोपितों ने बतायाक कि पुनपुन थाना क्षेत्र में बिंदेश्वरी कुमार की हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था।

मुख्य आरोपित के रूप में नशे के सौदागर मुन्ना का नाम सामने आया है जो पुनपुन थाना क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। परसा बाजार पुलिस को सूचना मिली थी कि महुली पुल के पास एक युवक की हत्या कर शव को फेंक दिया गया है। बाद में उस युवक की पहचान पुनपुन थाने में तैनात चौकीदार कमलेश पासवान के पुत्र बिंदेश्वरी कुमार के रूप में हुई। मौके पर मृतक के परिजना पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। जिसके बाद परसा बाजार थानाध्यक्ष मेनिका रानी ने हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए टीम का गठन किया और छानबीन शुरू करते हुए चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि बिंदेश्वरी का कुछ दिन पूर्व पुनपुन थाना क्षेत्र में ड्रग्स का कारोबार करने वाले मुन्ना से विवाद हुआ था। इस विवाद में बिंदेश्वरी की हत्या कर दी गई। थानाध्यक्ष के बताया कि बिंदेश्वरी की हत्या उसके ही गैंग के लोगों ने ड्रग्स को लेकर हुए विवाद के कारण कर दिया। इसमे मुख्य आरोपित मुन्ना का नाम आया है। मुन्ना पकड़ी पुनपुन का रहने वाला है और ड्रग्स का धंधा करता है। पुलिस हत्या में शामिल मुख्य आरोपित सहित अन्य अपराधियों की तलाश में जुटी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।