क्वांटम में स्टार्टअप बूट कैंप का आयोजन कल
क्वांटम विवि भगवानपुर में सोमवार से दो दिवसीय स्टार्टअप बूट कैंप का आयोजन किया जाएगा। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों में नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देना है। जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक ने कहा कि...

क्वांटम विवि भगवानपुर में सोमवार से दो दिवसीय स्टार्टअप बूट कैंप का आयोजन किया जाएगा। उद्योग निदेशालय एवं आईआईएम काशीपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित बूट कैंप का उद्देश्य विद्यार्थियों में नवाचार (स्टार्टअप) और उद्यमिता को बढ़ावा देना है, ताकि वे अपने व्यावसायिक विचारों को एक सफल स्टार्टअप में बदल सकें। जिला उद्योग केंद्र हरिद्वार के महाप्रबंधक उत्तम कुमार तिवारी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम विद्यार्थियों को स्वरोजगार और नवाचार के लिए प्रेरित करते हैं और उन्हें भविष्य के लिए तैयार करते हैं। यह बूट कैंप सभी संकायों के विद्यार्थियों के लिए खुला है। स्टार्टअप के क्षेत्र में रुचि रखने वाले छात्र क्वांटम विवि के इस कैंप में प्रतिभाग कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।