425 पुलिस कर्मियों का स्थानान्तरण, एक दारोगा लाइन हाजिर
Deoria News - देवरिया में एसपी विक्रांत वीर ने एक साथ 425 पुलिस कर्मियों का तबादला किया, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। लंबे समय से एक ही थाने पर तैनात पुलिसकर्मियों को नए थानों में स्थानांतरित किया गया है।...

देवरिया, निज संवाददाता। एसपी विक्रांत वीर का शुक्रवार को तबादला एक्सप्रेस चला। एक दारोगा को जहां लाइन हाजिर कर दिया गया, वहीं 425 पुलिस कर्मियों का एक साथ स्थानान्तरण कर दिया गया। एक साथ बड़े पैमाने पर हुए स्थानान्तरण के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई है। जिले में लंबे समय से एक ही थाने पर बहुत से पुलिसकर्मी तैनात थे। एसपी ने सभी की सूची तैयार कराई और 402 पुलिस कर्मियों का एक साथ एक-दूसरे थाने पर स्थानान्तरण कर दिया। साथ ही मईल थाने में तैनात दारोगा अशोक यादव को लाइन हाजर कर दिया गया, वहीं बरहज से शुभम पाठक को सदर कोतवाली में तैनाती दी गई है।
जबकि पुलिस लाइन से उप निरीक्षक सुनील पटेल को बनकटा, विवेक कुमार यादव को सलेमपुर, अखिलेश कुमार यादव को भलुअनी, सुरेश चंद्र मिश्र को थाना कोतवाली में तैनाती दी गई है। इसी तरह दीवान अनिल यादव को खामपार, आरके यादव को महुआडीह से लार, वर्मा प्रजापति को गौरीबाजार से श्रीरामपुर, विजय मौर्य को सलेमपुर से एकौना, रामगोपाल सिंह को बनकटा से भटनी थाने में तैनाती दी गई है। सिपाही पुनीत कुमार यादव को पुलिस लाइन से श्रीरामपुर, यूपी 112 से विकेश चौहान को सलेमपुर, पुलिस लाइन से शीलरतन को खामपार, न्यायालय सुरक्षा में तैनात रामनिवास सिंह को श्रीरामपुर, राजेश कुमार को कोतवाली, श्यामकुंवर यादव को यातायात कार्यालय से पुलिस लाइन, श्रवण कुमार गिरि को खुखुंदू, मनोज कुमार सिंह यादव को लार से रुद्रपुर, सर्वेश कुमार यादव को लार से गौरीबाजार, रुद्रपुर से श्वेता पटेल को सीसीटीएनएस थाना कोतवाली, मनवीर अहमद को रुद्रपुर से श्रीरामपुर, यूपी 112 से अनिता कुमारी को महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, खुखुंदू से सुषमा को महिला थाने में तैनाती दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।