सीएचसी में राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया गया
सीएचसी में राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया गया

सूर्यगढ़ा, नि.प्र.। स्थानीय सीएचसी परिसर में शुक्रवार को राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया गया। डॉ. मिथिलेश कुमार की अगुवाई में प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक प्रफुल्ल कुमार, लेखापाल राहुल कुमार, सुपरवाइजर विनोद कुमार चौबे, कंप्यूटर कर्मी विकास कुमार, कार्डिनेटर राजेश प्रमाणिक, समेत अन्य मौजूद थे। इस अवसर पर उपस्थित आशा कार्यकर्ताओं तथा अन्य लोगों को डेंगू से बचाव के उपाय बताए गए। अपने आस पास के स्थानों की सफाई, पानी नहीं जमने देने आदि के बारे में बताया गया। लोगों को मच्छरों के उन्मूलन के उपाय बताए गए। ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव पर जोर दिया गया। लक्षणों के आधार पर पहचान के लिए लोगों को सीएचसी में जांच कराने का निर्देश दिया गया।
आम लोगों में सफाई के प्रति जागरूकता रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।