Exciting Matches in Maharshi Deoraha Baba Hockey Tournament Rajkiya Inter College and Gurukul Mission School Triumph हॉकी प्रतियोगिता में जीआईसी और गुरुकुल मिशन विजयी, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsExciting Matches in Maharshi Deoraha Baba Hockey Tournament Rajkiya Inter College and Gurukul Mission School Triumph

हॉकी प्रतियोगिता में जीआईसी और गुरुकुल मिशन विजयी

Deoria News - महर्षि देवरहा बाबा द्वितीय सिक्स ए साइड स्टेट हॉकी प्रतियोगिता में शुक्रवार को दो मैच खेले गए। पहले मैच में राजकीय इंटर कालेज ने कामपोजिट विद्यालय को 2-0 से हराया। दूसरे मैच में गुरुकुल मिशन स्कूल ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSat, 17 May 2025 08:51 AM
share Share
Follow Us on
हॉकी प्रतियोगिता में जीआईसी और गुरुकुल मिशन विजयी

देवरिया, निज संवाददाता। महर्षि देवरहा बाबा द्वितीय सिक्स ए साइड स्टेट हॉकी प्रतियोगिता अगस्तपार में शुक्रवार को तीसरे दिन दो मुकाबले खेले गए। इसके पहले मैच में राजकीय इंटर कालेज 2-0 से विजयी रही। वहीं दूसरे मैच में गुरुकुल मिशन स्कूल 6-3 से विजयी रहा। पहला मैच राजकीय इंटर कालेज बनाम कामपोजिट विद्यालय सोपरी बुजुर्ग (बैतालपुर) के बीच खेला गया। इसमें मैच के समाप्ति तक दोनों टीमें 1-1 गोल कर बराबरी पर रहीं। मुकाबले का नतीजा पेनाल्टी स्ट्रोक से निकला। इसमें राजकीय इंटर कालेज की टीम 2-0 से विजयी रही। राजकीय इंटर कालेज की ओर से रवि कन्नौजिया व राज पाण्डेय ने शूटआउट में गोल कर टीम को विजयी बनाया।

इससे पूर्व पहले मैच के मुख्य अतिथि बास्केटबाल के जिला सचिव राहुल शुक्ला, अगस्तपार के पूर्व रामानंद कुशवाहा, धर्मेंद्र श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारम्भ किया। प्रतियोगिता का दूसरा मैच गुरुकुल मिशन अगस्तपार और मौलाना आजाद हायर सेकेंडरी स्कूल गोरखपुर के बीच खेला गया। इसमें गुरुकुल मिशन 6-3के अंतर से विजयी रही। इसमें गुरुकुल मिशन की ओर से कुणाल ने तीसरे व 10वें मिनट में दो गोल, शिवम ने 11वें, गौरव ने 12वें, संदीप ने 23वें, प्रदीप ने 25वें मिनट में एक-एक गोल किया। वहीं मौलाना आजाद स्कूल की ओर से एजाज अहमद ने 10वें मिनट व लकी राजभर ने 27वें व 29वें मिनट में दो गोल किए। इससे पूर्व मुख्य अतिथि गुरुकुल मिशन स्कूल के बेचू तिवारी, प्रधानचार्य संतोष मिश्र, उप निदेशक राकेश मणि त्रिपाठी, प्रबंधक सुशील मणि त्रिपाठी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच को का शुभारंभ किया। आयोजन सचिव मनोज कुमार कुशवाहा ने अतिथियों का स्वागत किया। मैच में निर्णायक की भूमिका अनुराग यादव, परवेज अख्तर, नीतेश चतुर्वेदी, सुधांशु मणि त्रिपाठी ने निभाई। इस अवसर पर सफक, अगस्तपार के पूर्व प्रधान घनश्याम त्रिपाठी, शत्रुघ्न गिरी, गिरिजेश मणि, राहुल पाण्डेय, मुन्ना मिश्र, अभय कुशवाहा, कुसुमाकर त्रिपाठी, जफर महफूज, सत्येंद्र त्रिपाठी, अनिल पाण्डेय, ऋषभ त्रिपाठी, अभय शंकर तिवारी, सुमित गोंड़, आकाश शर्मा, अरुण गोंड़, विवेक गोंड़, किशन गोंड़, द्वारिका तिवारी, रोशन तिवारी, सुमित बरनवाल, जफर मंसूर, सूरज सिंह, मुकेश यादव, फैसल अहमद, हेमंत सिंह, मंटू तिवारी, अर्जिता कुशवाहा, प्रीति कुशवाहा, रिया सिंह, रानी मल्ल आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।