Tragic Drowning Incident at Ganga Ghats Two Lives Lost मेजा में गंगा नहाने गए दो लड़कों की डूबने से मौत, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsTragic Drowning Incident at Ganga Ghats Two Lives Lost

मेजा में गंगा नहाने गए दो लड़कों की डूबने से मौत

Gangapar News - गंगा में नहाने पहुंचे दो डूबेमेजा। परानीपुर के बारा दशरथपुर गंगाघाट स्नान को गए, बालक गहरे जल में चले गए। इन्हे बचाने की कोशिश में गहरे जल में पहुॅचा

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSat, 17 May 2025 04:26 PM
share Share
Follow Us on
मेजा में गंगा नहाने गए दो लड़कों की डूबने से मौत

परानीपुर के बारा दशरथपुर गंगा घाट स्नान को गए बालक गहरे जल में चले गए। इन्हे बचाने की कोशिश में पहुंचा युवक भी डूबने लगा। चीख पुकार सुनकर गंगाघाट पर आसपास के लोग जब तक दोनों को बचाने पहुंचे वे डूब चुके थे। आननफानन में गोताखोरों ने दोनों को खोज निकाला और इलाज के लिए भीरपुर के एक अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने बालक और युवक को मृत घोषित कर दिया। दोनों की मौत की सूचना जैसे ही घर पहुंची कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची और दोनों के शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय भेज दिया।

परानीपुर के दशरथपुर गांव निवासी शिवअचल तिवारी उर्फ गल्लन मुम्बई में रहकर नौकरी करते हैं। उनके दो बेटे नौ वर्षीय हर्ष तिवारी और आठ वर्षीय आदर्श तिवारी हैं। दोनों बेटे अपनी बुआ रेखा के बेटे 27 वर्षीय लवकुश पांडेय पुत्र सुभाषचन्द्र पांडेय निवासी लीलापुर थाना सरायइनायत के साथ गंगा स्नान के लिए गए थे। उनके साथ कई गॉव के लड़के भी स्नान कर रहे थे। सभी बच्चे पानी में खेल रहे थे, लवकुश पांडेय भी खेल रहा था। इसी बीच आदर्श तिवारी डूबने लगा। उसे डूबता देख बुआ का लड़का लवकुश पांडेय बचाने के लिए गया तो वह भी डूबने लगा। दोनों को डूबता देख साथ रहे बच्चे चीखने चिल्लाने लगे। शोरगुल सुनकर कुछ दूर पर स्नान कर रहे लोग पहुंच गए और दोनों को बाहर निकाल लिया। इस बात की सूचना आदर्श तिवारी के घर पहुंची तो सभी रोते बिलखते गंगाघाट पहुंच गए। गंगा में डूबे दोनों के परिवार के लोग बचाने के लिए भीरपुर के एक निजी अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों का शव जैसे ही घर पहुंचा चीत्कार मच गई। पास-पड़ोस के लोगों की भीड़ जुट गई। शव को देख दोनों की मां बेसुध हो गई। जानकारी पर हल्का लेखपाल कमला प्रसाद पांडेय दोनों युवकों के घर पहुंच जानकारी लेकर मामले की सूचना एसडीएम मेजा व तहसीलदार आकांक्षा मिश्रा को दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।