सेना में जाति खोजना निंदनीय: बेबी रानी
Bahraich News - सेना में जाति खोजना निंदनीय: बेबी रानी बहराइच, संवाददाता । मंत्री बेबी रानी मौर्या

सेना में जाति खोजना निंदनीय: बेबी रानी बहराइच, संवाददाता । मंत्री बेबी रानी मौर्या ने सपा के राष्ट्रीय महा सचिव व राज्य सभा सांसद रामगोपाल यादव के सेना में जाति खोजने के विवादित बयान की निंदा की। उन्होंने टिप्पणी को अनुचित करार दिया है। उन्होंने कहा कि किसी भी सैनिक के समक्ष देश सेवा व राष्ट्र हित सर्वोपरि होता है। यह बात उन्होनें शनिवार को तिरंगा यात्रा से पूर्व पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहे। उन्होंने कहा कि सेना का जवान कोई भी जाति धर्म का हो उन पर टिप्पणी अनुचित है। पूर्व राज्यपाल ने सपा नेता राम गोपाल के बयान को निंदनीय बताया और उनके बयान की निंदा की।
उन्होंने कहा कि सेना में यादव , मुस्लिम व क्षत्रिय को तलाशा जाना अनुचित है। सेना को लेकर ऐसी टिप्पणी अनुचित है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।