दूससे दिन भी छाये रहे लखनऊ के खिलाड़ी, सात स्वर्ण जीते
Lucknow News - लखनऊ में पांचवीं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी ओपन स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप के दूसरे दिन लखनऊ के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। आर्या, उर्वशी, श्वेता, चैतन्य और अन्य ने स्वर्ण पदक जीते। लखनऊ ने...

लखनऊ, संवाददाता। पांचवीं भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी ओपन स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप के दूसरे दिन शनिवार को भी लखनऊ के खिलाड़ी छाये रहे। आज धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए आर्या, उर्वशी, श्वेता सिंह, चैतन्य, शिखर, अंशिका मौर्या व मानव ने स्वर्णिम सफलता हासिल की। उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन और लखनऊ जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन की देखरेख में केडी सिंह बाबू स्टेडियम स्थित भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी बहुउद्देश्यीय हॉल में यह चैंपियनशिप खेली जा रही हैं। चैंपियनशिप में आज साई लखनऊ की शिवा, निधि व मधु ने भी स्वर्ण पदक जीते जबकि गाजीपुर के खाते में भी तीन स्वर्ण आए। वाराणसी व लखीमपुर को दो-दो स्वर्ण मिले।
चैंपियनशिप में आज लखनऊ ने सात स्वर्ण, 10 रजत, सात कांस्य पदक जीते और अब तक मेजबान खिलाड़ी कुल 11 स्वर्ण, 15 रजत व 13 कांस्य पदक अपने नाम कर चुके हैं। सब जूनियर बालिका (अंडर 29 किग्रा) में लखनऊ की आर्या ने स्वर्ण, लखनऊ की आशना ने रजत एवं अलीगढ़ की तेजस्वी यादव व लखनऊ की आराध्या वर्मा ने कांस्य पदक जीता। सीनियर पुरुष (अंडर 80 किग्रा) में साई लखनऊ के शिवा सिंह ने स्वर्ण, लखनऊ के अर्चित अवस्थी ने रजत एवं मुरादाबाद के जीत सिंह ने कांस्य पदक जीते। सीनियर महिला (अंडर 73 किग्रा) में साई लखनऊ की निधि ने स्वर्ण, अयोध्या की पूजा यादव ने रजत एवं लखनऊ की सिमरन कनौजिया ने कांस्य पदक जीते।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।