Woman Harassed by Friend of Husband Assaulted at Home in Lisadi Gate भरे बाजार दोस्त की बीवी से मांगा मोबाइल नंबर, विरोध करने पर पति की पिटाई, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsWoman Harassed by Friend of Husband Assaulted at Home in Lisadi Gate

भरे बाजार दोस्त की बीवी से मांगा मोबाइल नंबर, विरोध करने पर पति की पिटाई

Meerut News - लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में एक महिला के पति के दोस्त ने उसे मोबाइल नंबर मांगते हुए छेड़छाड़ की। जब महिला ने पति को बताया, तो आरोपी अपने साथियों के साथ घर पर आकर पति पर हमला कर दिया और उसकी पत्नी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 17 May 2025 08:51 PM
share Share
Follow Us on
 भरे बाजार दोस्त की बीवी से मांगा मोबाइल नंबर, विरोध करने पर पति की पिटाई

लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में बाजार गई एक महिला से उसके पति के दोस्त ने मोबाइल नंबर मांगते हुए छेड़छाड़ कर दी। घर लौटकर महिला ने पति को इस बारे में बताया। महिला के पति ने जब आरोपी की हरकत पर नाराजगी जताई तो आरोपी और उसके साथियों ने युवक के घर पर हमला कर दिया। उसके साथ जमकर मारपीट की। बचाव में आई युवक की पत्नी के कपड़े फाड़ डाले। देर रात थाने पहुंचे दंपति ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। युवक ने बताया शुक्रवार शाम उसकी पत्नी लक्खीपुरा में खरीदारी के लिए गई थी। आरोप है कि इसी दौरान ढबाई नगर निवासी उसके दोस्त ने उसकी पत्नी को रास्ते में रोककर उसका मोबाइल नंबर मांग लिया और महिला से फ्रेंडशिप की बात कही।

घर लौटकर महिला ने यह बात अपने पति को बताई। महिला के पति ने आरोपी को कॉल कर धमका दिया। युवक का आरोप है कि इसके कुछ देर बाद आरोपी फिरोज अपने साथियों को लेकर उसके घर आ धमका। आरोपियों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से युवक की जमकर पिटाई की। उसे बचाने आई उसकी पत्नी से भी छेड़छाड़ करते हुए आरोपियों ने उसके कपड़े फाड़ डाले और फरार हो गए। थाने पहुंचकर दंपति ने आरोपी को नामजद करते हुए तहरीर दी है। सीओ कोतवाली का कहना है थाना प्रभारी को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।