वाहन चोरी के आरोप में एक युवक गिरफ्तार
प्रेमनगर पुलिस ने वाहन चोरी के आरोप में राहुल थापा नामक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके पास से चोरी किया गया स्कूटर बरामद हुआ। आयुष कुकरेती ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनका स्कूटर कॉलेज के गेट...

प्रेमनगर पुलिस ने वाहन चोरी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से चोरी का वाहन बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार आयुष कुकरेती निवासी नंदाकीचौकी ने प्रेमनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि था कि उन्होंने स्कूटर अपने कॉलेज के गेट के बाहर खड़ा किया था, वापस लौटे तो स्कूटर गायब मिला। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की जांच में एक व्यक्ति की पहचान की। काफी तलाश करने के बाद शुक्रवार को आरोपी राहुल थापा निवासी चुक्खु मौहल्ला को गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी नशे का आदी बताया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।