Tractor Driver Stabbed and Robbed Near Dumdum Shiv Temple Investigation Underway चालक को चाकू मार ट्रैक्टर लेकर भागे अपराधी, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsTractor Driver Stabbed and Robbed Near Dumdum Shiv Temple Investigation Underway

चालक को चाकू मार ट्रैक्टर लेकर भागे अपराधी

मशरक थाना क्षेत्र के दुमदुमा शिव मंदिर के पास ट्रैक्टर ट्रॉली चालक को चाकू मारकर घायल किया गया। अपराधी ट्रैक्टर लेकर फरार हो गए। घायल चालक को इलाज के लिए मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSat, 17 May 2025 10:12 PM
share Share
Follow Us on
 चालक को चाकू मार ट्रैक्टर लेकर भागे अपराधी

मशरक, एक संवाददाता। मशरक थाना क्षेत्र के दुमदुमा शिव मंदिर के पास एन एच 227 ए पर शुक्रवार को देर रात्रि ट्रैक्टर ट्रॉली चालक को चाकू मारकर जख्मी करने के बाद ट्रैक्टर लेकर अपराधी फरार हो गए। घायल चालक को इलाज के लिए मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराया गया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर हालत मे छपरा रेफर कर दिया गया। जख्मी चालक मशरक के चरिहारा गांव निवासी लाल बिहारी मांझी का पुत्र रंजीत कुमार मांझी है। वह व्यवसायी युगल किशोर सिंह की गाड़ी चलाता है। जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर चालक बसंतपुर से गिट्टी गिराकर वापस लौट रहा था।

इस दौरान दुमदुमा शिव मंदिर के पास की ब्रेकर के पास बाइक सवार तीन युवक बाइक छोड़ ट्रैक्टर की ट्राली पर पीछे से चढ़कर गाड़ी की चाबी छीनने का प्रयास किया गया। इस दौरान हाथापाई के बाद चाकू मारकर घायल कर ट्रैक्टर से नीचे उतार गाड़ी लेकर फरार हो गए। जख्मी पीड़ित से घटना की सूचना पुलिस को मिली जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुटी है । हालांकि घटना के 18 घण्टे बाद भी संवाद प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज होने की सूचना नही है। चार कमरों का ताला तोड़ चोरों ने ढाई लाख के सामान चुराये फोटो- 11 परौना में घर में घुसकर चोरों द्वारा तोड़े गए बक्से व बिखरे सामान तरैया, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के परौना गांव में चोरों ने घर में घुसकर शुक्रवार की रात्रि में चार कमरों के दरवाजे का ताला तोड़ दिया व करीब ढाई लाख रुपये के सामान की चोरी कर ली। पीड़ित गृहस्वामी अशोक सिंह ने बताया कि हमलोग घर के बाहरी हिस्से के बरामदे में गर्मी के कारण सोए हुए थे। दो बजे रात्रि में शौच करने के लिए एक महिला जगी तो देखी कि घर के चार कमरों के दरवाजे के ताले टूटे हुए हैं। कमरों में रखे बक्से व आलमारी तोड़कर ,सोना-चांदी के गहने, कीमती कपड़े व घर की मरम्मत कराने के लिए रखे पैसठ हजार रुपये नकद चोर चुरा ले गये हैं। एक बड़े बक्सा को तोड़कर घर के बाहर चोरों ने फेंक दिया। घटना की सूचना पाकर स्थानीय थाना पुलिस पहुंची व मामले की छानबीन की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।