Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsTragic Bike Accident in Premnagar Police File Case Against Rider
व्यक्ति की मौत के मामले में बाइक चालक पर केस
प्रेमनगर क्षेत्र में बाइक से टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। अर्चना खेरुवल ने पुलिस को बताया कि उनका भाई सूबलदास ठाकुरपुर जा रहा था जब तेज रफ्तार बाइक ने उसे टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल होने पर...
Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनSat, 17 May 2025 04:31 PM

प्रेमनगर क्षेत्र में बाइक की टक्कर से व्यक्ति की मौत के मामले में पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार अर्चना खेरुवल निवासी उम्मेदपुर ने तहरीर दी कि 25 मार्च को उनके भाई सूबलदास निवासी दासपड़ा कोलकाता अपनी बहन के घर ठाकुरपुर देहरादून पैदल जा रहे थे। इस दौरान एक तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।