सीबीएसई बोर्ड के मेधावियों का सम्मान
डीएसबी इंटरनेशनल स्कूल में सीबीएसई परीक्षा के मेधावियों को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य शिव सहगल को जयराम समूह का सीईओ बनाया गया। ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी महाराज ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया और...
डीएसबी इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में सीबीएसई परीक्षा के मेधावियों को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य शिव सहगल को जयराम समूह की सभी शिक्षण संस्थाओं का सीईओ भी बनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जयराम संस्था के अध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी महाराज ने किया। उन्होंने कहा कि विद्या केवल परीक्षा में अंक लाने का माध्यम नहीं, बल्कि आत्मविकास का आधार है। जो विद्यार्थी मेहनत, अनुशासन और सत्य के मार्ग पर चलता है, वही जीवन में सच्ची सफलता प्राप्त करता है। बच्चों की यह सफलता केवल उनके लिए नहीं, पूरे समाज के लिए प्रेरणा है। उन्होंने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालय के मेधावियों को सम्मानित किया।
प्रधानाचार्य शिव सहगल ने बताया कि कक्षा 10वीं के वैभव सिंह राजपूत ने 98.2 प्रतिशत, अविका सडाना ने 98, ओम पुरोहित, अर्णव उनियाल, खुशी सिंघल, सिद्धार्थ सेमवाल ने 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इसके अलावा कक्षा 12वीं के वाणिज्य वर्ग से गायत्री ब्रेजा ने 97.2, आयुषी गुसाईं ने 97, पावनी सहगल ने 96.6, विज्ञान वर्ग से सृष्टि चौहान ने 96.6, अनुष्का शर्मा ने 95.6, तृप्ति मंडोलिया ने 94 तथा मानविकी वर्ग से आस्तिक अन्थवाल ने 94, दृष्टि रतूड़ी ने 93.2, प्रिंस पंवार ने 92.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी महाराज ने प्रधानाचार्य शिव सहगल को जयराम समूह की सभी शिक्षण संस्थाओं का मुख्य कार्यकारी अधिकारी घोषित किया। इस दौरान छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।