ब्रजेश पाठक पर अभद्र टिप्पणी, सपा मीडिया सेल के खिलाफ केस दर्ज; डिप्टी सीएम ने अखिलेश को घेरा
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सपा के मीडिया सेल द्वारा अभद्र पोस्ट करने का मामला सामने आया है। इस मामले में समाजवादी पार्टी मीडिया सेल, राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ लखनऊ में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अभद्र पोस्ट करने का मामला सामने आया है। इस मामले में समाजवादी पार्टी की मीडिया सेल, राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। एक्स पर पोस्ट @mediacellsp हैंडल से करने का आरोप है। भाजपा महानगर अध्यक्ष आनन्द द्विवेदी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
भाजपा महानगर अध्यक्ष ने शनिवार शाम करीब 5.30 बजे हजरतगंज कोतवाली पहुंचकर एसीपी हजरतगंज विकास जायसवाल को तहरीर दी। महानगर अध्यक्ष के मुताबिक सपा मीडिया सेल के एक्स हैंडल से अत्यंत आपत्तिजनक पोस्ट की गई है। जिसमें डिप्टी सीएम के लिए अभद्र और अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया गया है। आरोप है कि यह न केवल एक जनप्रतिनिधि पर सीधा हमला है, बल्कि संवैधानिक मूल्यों की अवहेलना भी की है। तहरीर में आरोप लगाया गया है कि सोशल मीडिया पर यह पोस्ट समाज में विध्वंसक, विघटनकारी, अलगाववादी क्रियाकलाप बढ़ाने के लिए की गई है। इससे सपा ने जातीय वैमनस्यता फैलाकर लोक शान्ति भंग की है। एसीपी हजरतगंज विकास जायसवाल ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसमें किसी का नाम शामिल नहीं है।
ब्रजेश पाठक ने अखिलेश पर बोला हमला
इस मामले में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने एक्स पर प्रतिक्रिया देते हुए अखिलेश यादव पर हमला बोला। उन्होंने सपा मुखिया को टैग करते हुए लिखा, "अखिलेश जी, ये आपकी पार्टी की भाषा है? ये आपकी पार्टी का ऑफिशियल हैंडल है! किसी के दिवंगत माता-पिता के लिए शब्दों का ये चयन है? लोकतंत्र में सहमति-असहमति, आरोप-प्रत्यारोप सब चलते आए हैं और चलते रहेंगे पर आप अपनी पार्टी को इस स्तर पर ले आएंगे? ब्रजेश पाठक ने लिखा कि क्या डिंपल जी इस स्त्री विरोधी और पतित मानसिकता को स्वीकार करेंगी?"
सपा का चरित्र घटिया-घिनौना और समाज विरोधी
दूसरी ओर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को लेकर सपा के एक्स एकाउंट से किए गए पोस्ट पर नाराजगी जताई। उन्होंने एक्स पर लिखा,"समाजवादी पार्टी का चरित्र घटिया, घिनौना एवं समाज विरोधी है। उन्होंने चेतावनी देते हुए लिखा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव तत्काल इसे वापस लेकर माफी मांगें अन्यथा पूरी समाजवादी पार्टी बहुत पछताएगी। इसकी सजा यूपी की जनता सपा को समाप्त करके देगी।"
दलितों का पक्ष लेने पर डिप्टी सीएम से चिढ़ी सपा: निर्मल
अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य डा. लालजी प्रसाद निर्मल ने भी डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पर की गई अमर्यादित टिप्पणी की कड़ी भर्त्सना की है। डा. निर्मल ने कहा कि ब्रजेश पाठक इन दिनों दलित मुद्दों को लेकर काफी मुखर हैं और सपा के दलित विरोध का प्रमुखता से जवाब दे रहे थे। विंग कमांडर व्योमिका सिंह का जब सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल ने जातीय अपमान किया तो भी उप मुख्यमंत्री ने सपा को करारा जवाब दिया था। इसी से बौखलाकर सपा ने उनके खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है।