Kalash Yatra Celebrates Rudra Sah Grama Devi Pran Pratishtha Mahayagya in Chatra हास्बो गांव में कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीरूद्र सह ग्राम देवी प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ शुरू, Chatra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsKalash Yatra Celebrates Rudra Sah Grama Devi Pran Pratishtha Mahayagya in Chatra

हास्बो गांव में कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीरूद्र सह ग्राम देवी प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ शुरू

हास्बो गांव में कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीरूद्र सह ग्राम देवी प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ शुरूहास्बो गांव में कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीरू

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराSat, 17 May 2025 10:41 PM
share Share
Follow Us on
हास्बो  गांव में कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीरूद्र सह ग्राम देवी प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ शुरू

चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के हासबो गांव में शनिवार को श्री रुद्र सह ग्राम देवी प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर गाजे-बाजे के साथ श्रद्धालुओं ने कलशयात्रा निकाली। यह कलश यात्रा यज्ञ मंडप से निकल कर पंचायत के अन्य गांवों का भ्रमण करते हुए श्रद्धालु तिलरा नदी तट पहुंचे और आचार्यों के द्वार मंत्रोच्चारण कर नदी से श्रद्धालू अपने-अपने कलश में जल भर कर पुन: यज्ञ मंडप वापस लौट गये। यहां कलश को यज्ञ मंडप में स्थपित किया गया। इस दौरान कलश यात्रा में शामिल सभी श्रद्धालू जय श्रीराम, भेले बाबा की जय जयकार का नारा लगा रहे थे। यज्ञ में मुख्य अतिथि के रूप में चतरा विधायक जनार्दन पासवान उपस्थित थे।

यह यज्ञ सात दिवसीय है। 17 से 23 मई तक चलेगा। यज्ञ के दौरान प्रतिदिन संध्या में प्रवचन होगा और प्रवचन के बाद रात्रि में रासलीला का भी आयोजन होगा। यज्ञ को लेकर यज्ञ समिति का गठन किया गया है। 18 मई को प्रतिमा का जलाधिवास, अग्नि स्थापन, पंच्चाग पूजन, वेदी पूजन एवं यज्ञ प्रारंभ। 19 मई को अन्नाधिवास, फूलाधिवास, हवन 20 मई को वस्त्र अधिवास, 21 मईको धृताधिवास, 22 मईको प्रतिमा का नगर परिक्रमा, शोभा यात्रा और 23 मई को नव निर्मित मंदिर में भगवान की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा, पूर्णाहुति, भव्य भंडारा के साथ यज्ञ का समान किया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।