Patna Pink Bus 5 routes fare starts from Rs 6 conductor ladies पटना के 5 रूट पर पिंक बस सेवा शुरू, किराया 6 रुपये से शुरू, महिला ही कंडक्टर, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna Pink Bus 5 routes fare starts from Rs 6 conductor ladies

पटना के 5 रूट पर पिंक बस सेवा शुरू, किराया 6 रुपये से शुरू, महिला ही कंडक्टर

पटना के 5 रूट पर महिलाओं के लिए पिंक बस सेवा शुरू कर दी गई है। बस का किराया 6 रुपये से शुरू होकर अधिकतम 25 रुपये तक है। इन बसों में कंडक्टर महिलाएं हैं।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाSat, 17 May 2025 06:55 AM
share Share
Follow Us on
पटना के 5 रूट पर पिंक बस सेवा शुरू, किराया 6 रुपये से शुरू, महिला ही कंडक्टर

Patna Pink Bus Routes: बिहार की राजधानी पटना में 5 रूट पर लेडीज स्पेशल पिंक बस सेवा शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को पटना से 6 जिलों के लिए 20 पिंक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पटना में पिंक बस में पहले दिन 250 से ज्यादा महिला यात्रियों ने सफर किया। इसमें गांधी मैदान से 4 बसों का परिचालन शुरू हुआ। एक बस एनआईटी पटना से कंकड़बाग ऑटो स्टैंड तक चलेगी। पिंक बस का किराया 6 रुपये से शुरू है। अधिकतम टिकट 25 रुपये का है। इन बसों में कंडक्टर महिलाएं हैं।

पिंक बस सेवा केवल महिला यात्रियों के लिए है। महिलाओं की सुरक्षा के लिए सीट पर जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम और इमरजेंसी अलार्म है। ये बसें सीएनजी से चलाई जा रही हैं। हर बस में बैठने के लिए 22 आरामदायक सीटे हैं। सीटों पर पैनिक बटन के साथ ही बस में सीसीटीवी कैमरा भी है। हर सीट के पास महिला यात्रियों को मोबाइल चार्जिंग की सुविधा भी दी गई है।

पटना में इन रूट पर चलेंगी पिंक बस

- गांधी मैदान से पटना जीपीओ, आर ब्लॉक, इनकम टैक्स गोलंबर, पटना वीमेंस कॉलेज, सचिवालय, राजवंशी नगर मोड़, पटेल नगर होकर बाबा चौक तक

- गांधी मैदान से पटना जीपीओ, आर ब्लॉक, इनकम टैक्स, पटना वीमेंस कॉलेज, बिहार म्यूजियम, बोरिंग रोड, एएन कॉलेज, पाटलिपुत्रा, पीएंडएम मॉल होकर कुर्जी तक

- एनआईटी पटना से गांधी मैदान, पटना स्टेशन, कंकड़बाग कॉलोनी मोड़ होते हुए कंकड़बाग ऑटो स्टैंड तक

- कारगिल चौक से बिस्कोमान भवन बस स्टॉप, दूरदर्शन केंद्र, बाटा मोड़, डाक बंगला चौक बस स्टॉप, तारामंडल, जीपीओ, आर ब्लॉक, इनकम टैक्स चौराहा, पटना वीमेंस कॉलेज, बिहार म्यूजियम, हड़ताली मोड़, सचिवालय, ललित भवन, चिड़ियाघर, शेखपुरा, आईजीआईएमएस, आशियाना मोड़, जगदेव पथ, गोला रोड, आरपीएस मोड़, सगुना मोड़, दानापुर तक

- कारगिल चौक से बिस्कोमान भवन, डाक बंगला चौराहा, तारामंडल, जीपीओ, आर ब्लॉक, सप्तमूर्ति, पुराना सचिवालय, चितकोहरा मोड़, अनीसाबाद, ख्वाजा इमाम मजार, महावीर कैंसर संस्थान, फुलवारीशरीफ ब्लॉक, वाल्मी, पटना एम्स तक

ये भी पढ़ें:गंगा के तटबंध पर 51 KM नया रोड बनाएगी बिहार सरकार, आरा-बक्सर को जाम से राहत

6 से 25 रुपये तक है किराया

पिंक बसों का किराया भी इतना रखा गया है कि महिलाओं पर आर्थिक बोझ ना पड़े। 6 रुपये से 25 रुपये खर्च कर महिलाएं पिंक बस में सफर कर सकती हैं। अगर गांधी मैदान से दानापुर रेलवे स्टेशन तक जाते हैं, तो अधिकतम 25 रुपये खर्च होंगे। बस का रूट तय करने में कॉलेज, हास्पिटल, स्कूल, रेलवे स्टेशन, पर्यटन स्थल आदि का ख्याल रखा गया है। राजेंद्रनगर, हनुमान नगर आदि इलाकों को अगले चरण में जोड़ा जाएगा।