Bihar government to build 51 km new road on Ganga river embankment Ara Buxar traffic jam relief गंगा नदी के तटबंध पर 51 किमी नया रोड बनाएगी बिहार सरकार, आरा-बक्सर को जाम से राहत, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBihar government to build 51 km new road on Ganga river embankment Ara Buxar traffic jam relief

गंगा नदी के तटबंध पर 51 किमी नया रोड बनाएगी बिहार सरकार, आरा-बक्सर को जाम से राहत

गंगा नदी के तटबंध पर कोईलवर से बक्सर तक 51 किलोमीटर लंबा रोड बनाया जाएगा, अभी वाली सड़क की हालत बहुत खराब है। नया रोड बनने से पटना से बक्सर तक का सफर आसान हो जाएगा। आरा-बक्सर हाइवे के जाम से भी राहत मिलेगी।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाThu, 15 May 2025 11:18 PM
share Share
Follow Us on
गंगा नदी के तटबंध पर 51 किमी नया रोड बनाएगी बिहार सरकार, आरा-बक्सर को जाम से राहत

बिहार सरकार गंगा नदी के तटबंध पर नया रोड बनाने जा रही है। कोईलवर से बक्सर के बीच में बनने वाली 51 किलोमीटर लंबी यह सड़क न केवल दोनों शहरों के बीच वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध कराएगी, बल्कि पूरे इलाके को जाम से मुक्ति दिलाने में भी मददगार होगी। दोनों शहरों के बीच 51 किलोमीटर लंबे तटबंध पर इस सड़क का निर्माण किया जाएगा। इससे आरा और बक्सर के बीच लगने वाले जाम से भी कुछ हद तक राहत मिलेगी।

जल संसाधन विभाग के अनुसार, लोगों को बेहतर आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराने और नदियों के जलस्तर की निगरानी कड़ी करने के लिए यह निर्णय लिया गया है। यही नहीं, तटबंध पर सड़क के बनने से तटबंधों के क्षतिग्रस्त हिस्से तक सहजता से पहुंचना भी आसान होगा। साथ ही लोगों को गंतव्य तक पहुंचने में जाम से मुक्ति मिलेगी।

पिछले दिनों विभाग के प्रधान सचिव संतोष मल्ल ने वहां जाकर स्थल निरीक्षण भी किया। उनके साथ विभाग के आला अधिकारी और विशेषज्ञों की टीम भी थी। बाद में उनके निर्देश पर इसको लेकर कार्ययोजना तैयार की गई।

ये भी पढ़ें:पटना सासाराम ग्रीनफील्ड हाइवे को केंद्र से मंजूरी, आरा में बनेगा रिंग रोड

गंगा नदी पर कोईलवर और बक्सर के बीच 51 किलोमीटर लंबा तटबंध है। यह फिलहाल बहुत अच्छी स्थिति में नहीं है। तटबंध के ऊपर कच्ची पगडंडी जैसी सड़क है। जल संसाधन विभाग ने इस तटबंध को न केवल सुदृढ़ और मजबूत बनाने की योजना बना रहा है, बल्कि इसके ऊपर सड़क के निर्माण की भी योजना है। तटबंध का कालीकरण किया जाएगा।

182 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट

जल संसाधन विभाग ने इस तटबंध को सशक्त बनाने और इसके ऊपर सड़क बनाने के लिए 182 करोड़ की योजना मंजूर की है। पिछले दिनों राज्य मंत्रिपरिषद ने भी इस योजना पर अपनी मुहर लगी दी। इस योजना के तहत तटबंध में दो वाहनों के गुजरने लायक सड़क का निर्माण किया जाएगा। भविष्य में सड़क का विस्तारीकरण करने की योजना है।

ये भी पढ़ें:बिहार और यूपी के बीच गंगा नदी पर एक और पुल बनेगा, एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगा

पटना से बक्सर जाना होगा आसान

इसके निर्माण से कोईलवर और बक्सर के बीच वैकल्पिक रोड उपलब्ध हो सकेगा। साथ ही आरा, बिहियां, शाहपुर और डुमरांव के लिए भी वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था हो सकेगी। ये शहर भी आपस में वैकल्पिक मार्ग से जुड़ जाएंगे। इससे पूरे इलाके को जाम से भी मुक्ति मिलेगी। सबसे बड़ी बात यह होगी कि पटना से भी बक्सर जाना आसान हो सकेगा। तटबंध पर सड़क बनने से मुख्य मार्ग पर ट्रैफिक बोझ भी काफी कम होगा।