Farewell and Welcome Ceremony at Canara Bank Dahariya New Manager Takes Charge सुपौल : स्वागत समारोह का हुआ आयोजन, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsFarewell and Welcome Ceremony at Canara Bank Dahariya New Manager Takes Charge

सुपौल : स्वागत समारोह का हुआ आयोजन

छातापुर के भट्टावारी रोड स्थित केनरा बैंक शाखा में शुक्रवार को विदाई और स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। पूर्व शाखा प्रबंधक कुमार निलमणी को विदाई दी गई और नव पदस्थापित प्रबंधक अमन कुमार का स्वागत किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 17 May 2025 05:46 PM
share Share
Follow Us on
सुपौल : स्वागत समारोह का हुआ आयोजन

छातापुर । एक प्रतिनिधि मुख्यालय में स्थित भट्टावारी रोड स्थित केनरा बैंक शाखा डहरिया में शुक्रवार की शाम विदाई सह स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में स्थानांतरित शाखा प्रबंधक कुमार निलमणी को पाग, शॉल व बुके देकर भावपूर्ण विदाई दी गई। नव पदस्थापित शाखा प्रबंधक अमन कुमार का स्वागत किया गया। इस अवसर पर कुमार नीलमणी ने शाखा परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होने कहा कि वे शाखा में करीब एक वर्ष रहे। यहां के ग्राहकों का हमेशा सहयोगात्मक रवैया रहता है और इस इलाके में बैंकिंग कारोबार के लिए अच्छा स्कोप भी है। वहीं नवपदस्थापित प्रबंधक ने कुमार नीलमणी को बेहतर कार्य संस्कृति एवं सुखमय भविष्य की कामना की ।

कहा कि जिले में केनरा बैंक की यह तीसरी शाखा है। शाखा में अब तक करीब तीन हजार खाता खोले गए हैं। प्रमुख बैंकों की तरह ऋण की सुविधायें, चालु खाता का संचालन, मोबाइल बैंकिंग, नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, आधार सेंटर इत्यादि है। बताया कि यह शाखा अति आधुनिक सुविधाओं से लैस और पुरी तरह वातानुकूलित है, शाखा में मेट्रो सिटी जैसी सभी सुविधायें सहज व सरल रूप से उपलब्ध कराना बैंक का मकसद है। बैंक अधिकारी राकेश मंडल एवं क्लर्क मिथिलेश कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किये। मौके पर कर्मी रोहित कुमार, राकेश कुमार, पायल कुमारी, पप्पु भगत, मीना कुमारी आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।