Patna Sasaram Greenfield Highway approved by center ring road to be built in Arrah पटना सासाराम ग्रीनफील्ड हाइवे को केंद्र से मंजूरी, आरा में बनेगा रिंग रोड, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Patna Sasaram Greenfield Highway approved by center ring road to be built in Arrah

पटना सासाराम ग्रीनफील्ड हाइवे को केंद्र से मंजूरी, आरा में बनेगा रिंग रोड

यह एक्सप्रेसवे बनने से पटना और उसके आसपास के क्षेत्रों में विकास के नए रास्ते खुलेंगे। स्वर्णिम चतुर्भुज को पटना से जोड़ने के लिए आरा शहर के लिए प्रस्तावित रिंग रोड के एक भाग का भी निर्माण होगा।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाSat, 29 March 2025 05:56 AM
share Share
Follow Us on
पटना सासाराम ग्रीनफील्ड हाइवे को केंद्र से मंजूरी, आरा में बनेगा रिंग रोड

बिहार की राजधानी पटना से सासाराम तक 120 किलोमीटर लंबे ग्रीनफील्ड हाइवे परियोजना को केंद्र सरकार ने मंजूर कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) की बैठक में इस परियोजना को हाईब्रिड एन्युटी मोड (एजेंसी और सरकार की भागीदारी) में बनाने की मंजूरी दे दी गई। इस सड़क का टेंडर पहले ही हो चुका है। अब एजेंसी चयन का रास्ता साफ हो गया। परियोजना पर 3712.40 करोड़ रुपये खर्च होंगे। आरा शहर में भी रिंग रोड का एक भाग बनाया जाएगा।

पटना-आरा-सासाराम 120 किलोमीटर लंबी हाइवे परियोजना को केंद्र सरकार से मंजूर से मंजूरी मिलने के बाद मौजूदा ब्राउनफील्ड राजमार्ग के 10.6 किलोमीटर के अपग्रेडेशन के साथ एक ग्रीनफील्ड कॉरिडोर विकसित किया जाएगा। यह आरा, गड़हनी, पीरो, बिक्रमगंज, मोकर और सासाराम जैसे स्थानों में घनी आबादी वाले क्षेत्रों की जरूरतों को पूरा करेगा।

जीटी रोड से सीधे जुड़ेगा पटना

राजधानी पटना को स्वर्णिम चतुर्भुज (जीटी रोड) से सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए पटना-आरा-सासाराम 4 लेन एक्सेस कंट्रोल हाईवे का निर्माण हो रहा है। एक्सेस कंट्रोल हाईवे का अर्थ यह हुआ कि इस पर अधिकतम 100 की स्पीड से गाड़ियां चला करेंगी। इस सड़क पर चढ़ने-उतरने की सुविधा कई जगहों से रहेगी। स्वर्णिम चतुर्भुज को पटना से जोड़ने के लिए आरा शहर के लिए प्रस्तावित रिंग रोड के एक भाग का भी निर्माण होगा। पटना और उसके आसपास के क्षेत्रों में विकास के नए रास्ते खुलेंगे।

यूपी, दिल्ली और झारखंड का सफर भी होगा आसान

वहीं, इस हाइवे के बन जाने से पटना से बनारस और पूर्वांचल एक्सप्रेस के माध्यम से यूपी और दिल्ली का सफर भी आसानी से हो सकेगा। पटना और बिहटा एयरपोर्ट का भी इस सड़क से जुड़ाव हो जाएगा। पटना-आरा-सासाराम कॉरिडोर के पूरा होने पर यह क्षेत्रीय आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, जिससे लखनऊ, पटना, रांची और वाराणसी के बीच संपर्क में सुधार होगा। यह परियोजना सरकार के आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण के अनुरूप है, जिसका उद्देश्य बिहार में रोजगार सृजन और सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा देते हुए बुनियादी ढांचे को बढ़ाना है।

ये भी पढ़ें:पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे का निर्माण जल्द शुरू होगा, अलाइनमेंट आखिरी चरण में

पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने शुक्रवार को कहा कि पटना-आरा-सासाराम हाइवे बिहार की महत्वाकांक्षी परियोजना है। इसकी मंजूरी के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को आभार है। कन्हौली और नौबतपुर के बीच पटना रिंग रोड से शुरू होने वाली यह सड़क सासाराम में जीटी रोड में मिल जाएगी। इसके बनने से न केवल शाहाबाद बल्कि पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश भी आना-जाना आसान होगा।