गंगोत्री गर्ब्याल में प्रवेशोत्सव उत्साह से मनाया
पिथौरागढ़ में खड़कोट स्थित गंगोत्री गर्ब्याल में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ पार्षद अनिल जोशी और एससीईआरटी के भूपेंद्र पंत ने किया। छात्राओं का स्वागत फूलों की...

पिथौरागढ़। खड़कोट स्थित गंगोत्री गर्ब्याल में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम उत्साह से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पार्षद अनिल जोशी हनुमान व विशिष्ठ अतिथि एससीईआरटी के भूपेंद्र पंत ने किया। इस दौरान वक्ताओं ने शिक्षा विभाग की इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि सरकारी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराई जा रही है। बाद में उन्होंने नए प्रवेश लेने वाले छात्राओं का फूलों की माला पहनाकर विद्यालय में स्वागत किया। छात्राओं ने लोक संस्कृति पर आधारित सांस्कृति कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। प्रधानाचार्य हंसा धामी, प्रवक्ता शहजादी गौसिया ने बताया कि विशेष भोज के तहत बच्चों को आलू के गुटके, खीर, बिस्किट, नमकीन, मिठाई आदि बनाकर परोसा गया। बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्राओं को सम्मानित भी किया गया। यहां खंड शिक्षाधिकारी जेएस ज्याला, पीटीए अध्यक्ष गंगा लुंठी, एसएमसी अध्यक्ष रेखा मेहता, निवर्तमान सभासद किशन खड़ायत सहित बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।