enforcement directorate raid in patna banka in bokaro land deal case बोकारो लैंड डील की जांच बिहार पहुंची, पटना-बांका में ED की रेड, राजवीर कंस्ट्रक्शन के खिलाफ जांच, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़enforcement directorate raid in patna banka in bokaro land deal case

बोकारो लैंड डील की जांच बिहार पहुंची, पटना-बांका में ED की रेड, राजवीर कंस्ट्रक्शन के खिलाफ जांच

  • कहा जा रहा है कि बोकारो में जमीन की खरीद-फरोख्त से जुड़े इस मामले में आरोपी राजवीर कंस्ट्रक्शन और उससे संबंधित कार्यालयों की जांच को लेकर ईडी की यह छापेमारी चल रही है। प्रवर्तन निदेशालय की इस रेड से हड़कंप मचा हुआ है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, पटनाTue, 22 April 2025 11:29 AM
share Share
Follow Us on
बोकारो लैंड डील की जांच बिहार पहुंची, पटना-बांका में ED की रेड, राजवीर कंस्ट्रक्शन के खिलाफ जांच

बोकारो लैंड डील मामले में झारखंड ईडी की टीम पटना व बांका सहित बिहार में भी चार-पांच ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। फिलहाल पटना ईडी की टीम छापेमारी में शामिल नहीं है। कहा जा रहा है कि बोकारो में जमीन की खरीद-फरोख्त से जुड़े इस मामले में आरोपी राजवीर कंस्ट्रक्शन और उससे संबंधित कार्यालयों की जांच को लेकर ईडी की यह छापेमारी चल रही है। प्रवर्तन निदेशालय की इस रेड से हड़कंप मचा हुआ है।

दरअसल यह पूरा मामला बोकारे के मौजा तेलुलिया में फर्जीवाड़ा कर वन भूमि का अधिग्रहण करने से जुड़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि जंगल की जमीन का ना सिर्फ अधिग्रहण किया गया बल्कि गलत तरीके से इस जमीन को बेच भी दिया गया। आरोप है कि करीब 100 एकड़ जमीन से जुड़े कागजात में फर्जीवाड़ा किया गया है।

ये भी पढ़ें:CBI अधिकारी बन बैकों में घुस करते थे डकैती, 30 साल में कई कांड; पटना से पकड़ाया
ये भी पढ़ें:हमारे थाने का मामला नहीं, बच्ची से रेप के बाद परिजनों से बोली पटना पुलिस

ईडी झारखंड की टीम ने इस मामले में बिल्डर औऱ रियल एस्टेट से जुड़े कारोबारियों पर शिकंजा कसा है। कुछ मी़डिया रिपोर्ट के मुताबिक, झारखंड की राजधानी रांची में राजवीर कंस्ट्रक्शन के लालपुर और हरिओम टावर स्थित ठिकानों पर छापेमारी की है। वन भूमि घोटाले से संबंधित इस मामले में पीएमएलए कानून के तहत ऐक्शन हो रहा है।

ये भी पढ़ें:BJP नेता के घर शराब पार्टी, बाहर निकलते ही प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या