बोकारो लैंड डील की जांच बिहार पहुंची, पटना-बांका में ED की रेड, राजवीर कंस्ट्रक्शन के खिलाफ जांच
- कहा जा रहा है कि बोकारो में जमीन की खरीद-फरोख्त से जुड़े इस मामले में आरोपी राजवीर कंस्ट्रक्शन और उससे संबंधित कार्यालयों की जांच को लेकर ईडी की यह छापेमारी चल रही है। प्रवर्तन निदेशालय की इस रेड से हड़कंप मचा हुआ है।

बोकारो लैंड डील मामले में झारखंड ईडी की टीम पटना व बांका सहित बिहार में भी चार-पांच ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। फिलहाल पटना ईडी की टीम छापेमारी में शामिल नहीं है। कहा जा रहा है कि बोकारो में जमीन की खरीद-फरोख्त से जुड़े इस मामले में आरोपी राजवीर कंस्ट्रक्शन और उससे संबंधित कार्यालयों की जांच को लेकर ईडी की यह छापेमारी चल रही है। प्रवर्तन निदेशालय की इस रेड से हड़कंप मचा हुआ है।
दरअसल यह पूरा मामला बोकारे के मौजा तेलुलिया में फर्जीवाड़ा कर वन भूमि का अधिग्रहण करने से जुड़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि जंगल की जमीन का ना सिर्फ अधिग्रहण किया गया बल्कि गलत तरीके से इस जमीन को बेच भी दिया गया। आरोप है कि करीब 100 एकड़ जमीन से जुड़े कागजात में फर्जीवाड़ा किया गया है।
ईडी झारखंड की टीम ने इस मामले में बिल्डर औऱ रियल एस्टेट से जुड़े कारोबारियों पर शिकंजा कसा है। कुछ मी़डिया रिपोर्ट के मुताबिक, झारखंड की राजधानी रांची में राजवीर कंस्ट्रक्शन के लालपुर और हरिओम टावर स्थित ठिकानों पर छापेमारी की है। वन भूमि घोटाले से संबंधित इस मामले में पीएमएलए कानून के तहत ऐक्शन हो रहा है।