यात्रियों से भरी बस ट्रक में पीछे से टकराई, 08 लोग घायल
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, निज संवाददाता। राष्ट्रीय राजमार्ग पर मगहर चौकी क्षेत्र में गुरुवार की रात यात्रियों

संतकबीरनगर, निज संवाददाता। राष्ट्रीय राजमार्ग पर मगहर चौकी क्षेत्र में गुरुवार की रात यात्रियों से भरी बस के पीछे से ट्रक में टकरा जाने से उसमें सवार 07-08 लोग घायल हो गए। कुशीनगर जनपद के 65 यात्री बस में सवार होकर जयगुरुदेव आश्रम मथुरा जा रहे थे। हादसे के बाद बस चालक मौके से भाग गया। सूचना पर सीओ, कोतवाल और मगहर चौकी के पुलिस कर्मियों ने पहुंच कर जुटे लोगों की मदद से बस का दरवाजा तोड़वा कर अंदर फंसे यात्रियों को बाहर निकलवाया। पुलिस ने घायलों को एबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजवाया। कुशीनगर जनपद के अलग-अलग क्षेत्रों के रहने वाले 54 पुरुष और महिला के अलावा 15 बच्चे बिहार नंबर की बस में सवार होकर मथुरा जय गुरुदेव आश्रम जा रहे थे।
गुरुवार की रात करीब 12:15 बजे हाईवे स्थित मगहर चौकी के आगे सैनिक ढाबा के पास यात्रियों से भरी बस पीछे से ट्रक में ठोकर मार दी। जिससे बस क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार सभी 65 यात्री बस के अंदर फंस गए। घटना की सूचना पर सीओ सदर अजीत चौहान, कोतवाल पंकज कुमार पांडेय, मगहर चौकी इंचार्ज मनीष जायसवाल सहयोगी पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस आस-पास के जुटे लोगों के सहयोग से बस में फंसे समस्त यात्रियों को ड्राइवर के दरवाजे की तरफ से बाहर निकाला। जबकि बस में सवार यात्री माधोपुर के रहने वाले धवन की पत्नी, बेलवनिया के राम पति सिंह, 11 वर्षीय राधा समेत 6-7 लोग घायल हो गए थे। पुलिस ने सूचना देकर एंबुलेंस बुलाया और घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेजवाया। वहीं बस में सवार यात्री रामअवध, शिव नंद, रामश्री, सरोवर सिंह, राम अशीष आदि ने बताया कि बस की ट्रक से हुई टक्कर में कुछ पल के लिए लगा कि सांस ही अटक गई है। भगवान का शुक्रगुजार रहा कि बस में यात्री सिर्फ फंसे रहे। जबकि 6-7 लोगो हल्की-फुल्की चोटें आईं। जिन्हें रात में ही उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। कोतवाल पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि यात्रियों से भरी बस के चालक ने ट्रक में ठोकर मार दिया। जिसकी वजह से बस क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद चालक मौके से भाग गया। बस में फंसे यात्रियों को पुलिस कर्मियों ने कड़ी मेहनत के बाद दरवाजा तोड़कर बाहर निकलवाया। यात्री अपने-अपने हिसाब से घर अथवा रिश्तेदारी में गए। जबकि कुछ लोग दूसरी गाड़ी बुक करके मथुरा गए। दो ट्रेलर आपस में टकराए, कोई हताहत नहीं राष्ट्रीय राजमार्ग पर मगहर चौकी से कुछ दूर आगे गुरुवार की रात करीब डेढ़ बजे मामा ढाबा के पास बस्ती की तरफ जा रही दो ट्रेलर आपस में टकरा गई। हालांकि हादसे में कोई हताहत नहीं हुई। दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। सूचना पर मगहर चौकी के पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच गए। चौकी इंचार्ज मनीष जायसवाल ने बताया कि दोनों ट्रेलर के चालक आपस में बातचीत करके सुलह-समझौता करके चले गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।