कोर्ट की अवमानना पर जिला बार महासचिव तलब
Badaun News - जिला बार के महासचिव अरविंद पाल सिंह परमार को कोर्ट की अवमानना पर तलब किया गया है। एसीजेएम अनुराग यादव ने उन्हें 17 मई को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया। उन पर कोर्ट की कार्रवाई में बाधा डालने और...

जिला बार के महासचिव अरविंद पाल सिंह परमार को कोर्ट की अवमानना पर तलब किया गया है। एसीजेएम द्वितीय अनुराग यादव ने उन्हें शनिवार 17 मई को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया। इस मामले में कोर्ट ने जिला जज, जिला बार के अध्यक्ष के साथ स्टेट बार कौसिल के अध्यक्ष को भी इसकी प्रतिलिपि भेजी है। इधर बार के महासचिव ने कहा, उन्हें नोटिस मिला है वे कोर्ट में पेश होकर अपनी बात रखेंगे। न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अनुराग यादव ने जिला बार के महासचिव को जारी नोटिस में कहा, 15 मई को कोर्ट में सुनवाई दौरान न्यायालय में आकर कोर्ट की कार्रवाई में बाधा डालने का प्रयास किया।
न्यायालय के पेशकार, अर्दली के विरुद्ध अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुये न्यायालय की कार्रवाई में विघ्न डालने का प्रयास किया। न्यायालय के लिये अपमानजनक व अमार्यादित भाषा का प्रयोग किया। जिससे न्यायालय का कीमती समय बर्बाद हुआ और वादकारियों को असुविधा हुई। यह कृत्य अवमानना की श्रेणी में आता है। शनिवार 17 मई को कोर्ट में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें। जिला बार के महासचिव अरविंद पाल सिंह परमार ने बताया, कोर्ट की अवमानना का नोटिस मिला है, वे इसका जवाब देंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।