85 पुलिस वाले 15 घंटे तक नहीं ढूंढ पाए और फिर, हरिद्वार में 4 साल की बच्ची का गला दबाकर मर्डर
पुलिसकर्मियों ने अपहरण का केस दर्ज करते हुए तलाश शुरू कर दी। लेकिन पुलिस उसकी तलाश नहीं कर पाई। आखिरकार शुक्रवार की सुबह आठ बजे माता और पिता बच्ची का शव हाथ में लेकर शहर कोतवाली पहुंच गए।

हरिद्वार के रोड़ीबेल वाला क्षेत्र से लापता हुई चार साल की बच्ची को शहर कोतवाली पुलिस की 85 पुलिसकर्मियों की फौज भी तलाश नहीं कर पाई। सूचना देने के बाद 15 घंटे बाद आखिरकार पिता को ही बेटी का शव मिला। इसके बाद पिता अपने ही हाथ में बच्ची का शव लेकर शहर कोतवाली पहुंच गया। पुलिस दावा कर रही है कि बच्ची की तलाश की जा रही थी, लेकिन पिता ने ही शव खोजा। बताया जा रहा है कि बच्ची का शव हल्का जला हुआ था।
दरअसल बच्ची बीते मंगलवार को ही लापता हो गई थी। लेकिन परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को गुरुवार की शाम पांच बजे दे दी थी। बुधवार तक दंपति सोच रहा था कि उनकी नन्ही परी को सूरज अपने साथ सहारनपुर ले गया होगा, लेकिन जब सूरज गुरुवार की शाम तक नहीं आया तो परिजनों की सांसें अटक गई। उन्होंने रोडीबेल वाला चौकी पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी।
पुलिसकर्मियों ने अपहरण का केस दर्ज करते हुए तलाश शुरू कर दी। लेकिन पुलिस उसकी तलाश नहीं कर पाई। आखिरकार शुक्रवार की सुबह आठ बजे माता और पिता बच्ची का शव हाथ में लेकर शहर कोतवाली पहुंच गए। जहां पुलिसकर्मी उन्हें देखकर दंग रह गए। आनन-फानन में बच्ची के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में दाखिल कराया गया। इसके बाद बच्ची के पिता से पूछताछ की गई, तो उन्होंने बताया कि जब वह बच्ची की तलाश कर मनसा देवी की सुरंग के अंदर पहुंचे तो उन्हें वहां शव मिला है।
शहर कोतवाली में 13 एसआई, एएसआई, 70 दीवान और सिपाही के अलावा एक एसएसआई और एक इंस्पेक्टर समेत 85 पुलिसकर्मी है। सवाल खड़ा हो रहा है कि 15 घंटों में 85 पुलिसकर्मी बच्ची की तलाश नहीं कर पाए। हालांकि पुलिस का दावा है कि रात 11 बजे तक वह पिता के साथ बच्ची की तलाश कर रहे थे।
अंधेरा अधिक होने के कारण वह वापस लौट गए थे। इधर, शहर कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि गुरुवार की शाम को पुलिस की जानकारी दी गई थी। इसके बाद अलग-अलग क्षेत्रों में पुलिस बच्ची की तलाश में जुटी थी। रात 11 बजे तक परिजनों के साथ मनसा देवी के जंगलों के अलावा आसपास के इलाकों में बच्ची की तलाश की गई थी।
4 साल की मासूम गला दबाकर मर्डर
हरिद्वार की हरकी पैड़ी क्षेत्र के समीप रोड़ी बेलवाला क्षेत्र से लापता चार साल की बच्ची गला दबाकर हत्या कर दी गई। बच्ची का शव मनसा देवी रेलवे सुरंग में मिला है। आशंका जताई जा रही है कि बच्ची के साथ दुष्कर्म भी हुआ है, हालांकि पोस्टमार्टम के बाद ही इसका खुलासा हो सकेगा। क्षेत्र में झुग्गी डालकर रहने वाले एक व्यक्ति ने गुरुवार को पुलिस को सूचना दी थी कि 13 तारीख से उसकी चार साल की बेटी लापता है।
पुलिस ने मासूम की तलाश शुरू कर दी थी लेकिन शुक्रवार सुबह पिता खुद बेटी का शव लेकर पुलिस के पास पहुंचा। पिता ने पुलिस को जानकारी दी की बेटी को ढूंढते हुए मनसा देवी मंदिर सुरंग में पहुंचा तो वहां एक कोने में बेटी का शव बरामद हुआ। प्रथम दृष्टया गला दबाकर हत्या की बात सामने आ रही है।
यह भी आशंका जताई जा रही है कि बच्ची के साथ दुष्कर्म भी हुआ है। हालांकि अभी इस बारे में पुलिस कुछ भी बोलने से बच रही है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। प्रथमदृष्टया प्रतीत हो रहा है कि गला दबाकर बच्ची की हत्या की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।