Young Man Found Dead Under Suspicious Circumstances in Maharajganj मजदूरी करने निकले युवक की संदिग्ध मौत, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsYoung Man Found Dead Under Suspicious Circumstances in Maharajganj

मजदूरी करने निकले युवक की संदिग्ध मौत

Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। घर से काम करने निकले युवक की संदिग्ध स्थिति

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSat, 17 May 2025 09:40 AM
share Share
Follow Us on
मजदूरी करने निकले युवक की संदिग्ध मौत

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। घर से काम करने निकले युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। कोतवाली पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल के मोर्चरी में भेज दी। युवक की मौत की सूचना मिलते ही बदहवास परिजन जिला अस्पताल पहुंच बिलखने लगे। चौक थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मठिया निवासी पप्पू पिछले कई माह पहले से महराजगंज में रहकर एक सेठ के वहां मजदूरी का काम करता था। मंगलवार को वह अपने घर लौटा था। परिजनों के मुताबिक बुधवार दोपहर में पप्पू के सेठ का फोन आया। उनके बुलाने पर वह काम करने के लिए चला गया।

शुक्रवार की सुबह सेठ ने परिजनों को मोबाइल फोन पर पप्पू के मौत की सूचना दी। इससे परिजन बदहवास हो गए। परिजनों ने बताया सेठ ने शव को बिना पुलिस को सूचना दिए ही पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस भेज दिया। परिजनों को जब इसकी भनक लगी तो कोतवाली पुलिस को सूचना दिए। मृतक पप्पू दो भाई में छोटा था। उसकी शादी तीन वर्ष पहले हुई थी। अभी कोई संतान नहीं है। पिता कतवारू घर पर रहते हैं। मां प्रभावतिकी बचपन में ही मौत हो चुकी है। बहन रेखा की शादी हो गयी है। घर की माली हालत ठीक नही है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। कोतवाली इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट से ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। आवश्यक अग्रिम कार्यवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।