Unnao Power Outage Sparks Public Anger Residents Demand Action बिजली कटौती से अजीज उपभोक्ताओ का फूटा गुस्सा, सब स्टेशन पहुंचे, Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsUnnao Power Outage Sparks Public Anger Residents Demand Action

बिजली कटौती से अजीज उपभोक्ताओ का फूटा गुस्सा, सब स्टेशन पहुंचे

Unnao News - उन्नाव के पीडी नगर सब स्टेशन से जुड़े मोहल्लों में बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। रात के समय ओवरलोडिंग का बहाना बनाकर बिजली बंद कर दी जाती है। लोग पॉवर हाउस पहुँचकर आपूर्ति बहाल करने की मांग कर रहे...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावSat, 17 May 2025 09:40 AM
share Share
Follow Us on
बिजली कटौती से अजीज उपभोक्ताओ का फूटा गुस्सा, सब स्टेशन पहुंचे

उन्नाव, संवाददाता। पीडी नगर सब स्टेशन से जुड़े मोहल्लों में बिजली ने ऐसा रुलाया की अब जनता सड़को पर आने को मजबूर होने लगी है। दिनभर मरम्मत कार्य का दावा कर कटौती करने वाले अभियन्ता रात होते ही ओवरलोडिंग के नाम पर बिजली कटौती शुरू कर देते। रोस्टिंग होती तो जनता अभियंताओ को फोन घुमाती पर प्रदर्शनी नगर में नवागत चार्ज पर आए जेई फोन नहीं उठाते। इसकी शिकायत एक्सईन से भी हुई पर कोई निराकरण नही निकला। यहीं वजह रही कि शुक्रवार रात 11 बजे एबी नगर, पीडी नगर, आदर्श नगर के सैकड़ो उपभोक्ता पॉवर हाउस कार्यालय पहुँच गए। यहां सिर्फ दो कर्मी मौजूद मिले।

कारण पूछा तो फॉल्ट बताया गया। इसके बाद उपभोक्ता किसी जिम्मेदार अफ़सर को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े। कहां की जब तक आपूर्ति बहाल नही हो जाती तब तक पॉवर हाउस से वापिस नही लौटेंगे। आक्रोश देख मौजूद एसएसओ ने सम्बंधित जेई और एसडीओ को सूचना दी। इसके कुछ मिनट बाद आपूर्ति बहाल की गई तब जाकर वह सभी वापिस लौटे। एबी नगर के राहुल, सैम्प्ल, राजू, दुलारे, अमीद और शरद का कहना है, की यह रोजाना का नियम है, सुबह से शाम तक आठ दस घन्टे कटौती बिजली की मरम्मत की वजह से होती फिर रात होते ही विभाग का फॉल्ट का बहाना बनाकर शहर के पॉश इलाक़ो में कटौती करता है। आदर्श नगर में तो सबसे बुरे हॉल है। यहां के बाशिंदे डीएम से शिकायत करने की बात कहते है। आरोप है, की अवर अभियन्ता व सम्बंधित जिम्मेदार न फोन उठाते न रोस्टर के मुताबिक आपूर्ति कर पा रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।