Helicopter crashed while going to Kedarnath Dham 6 people died in Uttarkashi accident केदारनाथ धाम जाते वक्त हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, उत्तरकाशी हादसे में 6 की गई थी जान; VIDEO, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Helicopter crashed while going to Kedarnath Dham 6 people died in Uttarkashi accident

केदारनाथ धाम जाते वक्त हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, उत्तरकाशी हादसे में 6 की गई थी जान; VIDEO

राहत की बात रही कि हेलकॉप्टर के क्रैश होने से किसी की जान नहीं गई है। सूत्रों की बात मानें तो हेलीकॉप्टर मेडिकल सेवा के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था। विदित हो कि पिछले दिनों उत्तरकाशी जाते वक्त हैलीकॉप्टर क्रैश होने से 6 तीर्थ यात्रियों की मौत हो गई थी।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तान, रुद्रप्रयागSat, 17 May 2025 12:37 PM
share Share
Follow Us on
केदारनाथ धाम जाते वक्त हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, उत्तरकाशी हादसे में 6 की गई थी जान; VIDEO

Chardham Yatra: उत्तराखंड में एक बार फिर हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है। केदारनाथ धाम को जा रहा हेलीकाप्टर क्रैश हो गया। हालांकि, राहत की बात रही कि हेलकॉप्टर के क्रैश होने से किसी की जान नहीं गई है। सूत्रों की बात मानें तो हेलीकॉप्टर मेडिकल सेवा के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था। विदित हो कि पिछले दिनों उत्तरकाशी जाते वक्त हैलीकॉप्टर क्रैश होने से 6 तीर्थ यात्रियों की मौत हो गई थी।

हेलीकॉप्टर इमरजेंसी मेडिकल सेवा का हेलीकॉप्टर था जो ऋषिकेश स्थित एम्स से केदारनाथ के लिए से चला था, इसमें दो डॉक्टर एक पायलट सवार था। केदारनाथ हेलीपैड से 20 मीटर पहले हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ। बतायाग गया है कि तीनों लोग सुरक्षित हैं। आपको बता दें कि इससे पहले बदरीनाथ धाम में भी पिछले दिनों हेलीकॉप्टर की इमेरजेंसी लैंडिंग की गई थी।

आपको बता दें कि मई महीने में अबतक तीन बार हेलीकॉप्टर दुर्घटनाएं के मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें उत्तरकाशी जिले हुए हेलीकॉप्टर क्रैश में 6 तीर्थ यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि, बदरीनाथ धाम जा रहे हेलीकॉप्टर की इमेरजेंसी लैंडिंग में तीर्थ यात्री बाल-बाल बचे थे। चमोली जिले के बदरीनाथ से शेरसी लौट रहे एक हेलीकॉप्टर ने खराब मौसम के चलते राइंका ऊखीमठ में इमरजेंसी लैंडिंग कर दी।

उत्तरकाशी में हेलीकॉप्टर क्रैश होने से 6 की मौत

चारधाम यात्रियों को लेकर गंगोत्री धाम के पास हर्षिल जा रहा हेलीकॉप्टर गुरुवार सुबह 8 मई को उत्तरकाशी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलीकॉप्टर में पायलट समेत सात लोग सवार थे। हादसे में पायलट और पांच तीर्थयात्रियों की मौत हो गई। मरने वालों में टीडीपी सांसद जी. लक्ष्मीनारायण की बहन भी हैं। जबकि बहनाई घायल हैं। घायल को एम्स में भर्ती कराया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।