दोनों पक्षों के 40 लोग दो-दो लाख के मुचलकों से पाबंद
Rampur News - दलित युवक के साथ मारपीट के बाद दो पक्षों के बीच हंगामा हुआ। पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए दोनों पक्षों के 40 लोगों को दो-दो लाख के मुचलके पर पाबंद किया है। नगर में तनाव बना हुआ है और पुलिस गश्त कर रही है।...

दलित युवक से मारपीट के बाद हुए दो पक्षों के हंगामे को लेकर पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए दोनों पक्षों के कुल 40 लोगों को दो-दो लाख के मुचलके पर पाबंद किया है। घटना के बाद से नगर में तनाव की स्थिति बनी हुई है और पुलिस लगातार गश्त कर रही है। बीते मंगलवार को नगर के मोहल्ला चाऊपुरा निवासी दलित समाज के युवक के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की थी। जब पीड़ित युवक न्याय की गुहार लेकर चौकी पहुंचा तो पुलिस ने उल्टा उसे ही हिरासत में लेकर चौकी में बैठा लिया जिससे दलित समाज में आक्रोश फैल गया।
हांलांकि कुछ देर बाद युवक को छोड़ दिया गया। पुलिस की इस कार्यप्रणाली से नाराज होकर बुधवार को बड़ी संख्या में दलित समाज के लोग चौकी का घेराव करने के लिए निकल गए लेकिन सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और प्रदर्शनकारियों को मुख्य बाजार में ही रोक लिया गया। पुलिस द्वारा समझाने की कोशिश जारी थी कि इसी दौरान मारपीट करने वाले दूसरे पक्ष का गुट भारी संख्या में चौकी पहुंच गया और वहां हंगामा शुरू कर दिया। स्थिति तनावपूर्ण होते देख कोतवाल कुलदीप सिंह और चौकी प्रभारी अजय कुमार शुक्ला ने मोर्चा संभाला। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर शांत कराया। बाद में दोनों पक्षों ने लिखित रूप से आपसी समझौता सौंपा लेकिन पूरे नगर में तनाव की स्थिति बनी रही। मामले में पुलिस ने शुक्रवार को दोनों पक्षों के 20-20 लोगों को चिन्हित किया और उन्हें मुचलकों पर शांति भंग की आशंका में पाबंद कर दिया। चौकी प्रभारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि दोनों पक्षों के चालीस लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो-दो लाख के मुचलके से पाबंद किया है। बताया कि नगर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार सक्रिय है। नगर के संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और लगातार गश्त की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।