बिना सूचना एनआरआई को होटल में ठहराने पर गिरफ्तार
शिकंजा:गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। पुलिस को सूचना दिए बगैर होटल में एनआरआई को ठहराने पर पुलिस ने होटल संचालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी पर

गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। पुलिस को सूचना दिए बगैर होटल में एनआरआई को ठहराने पर होटल संचालक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी पर सेक्टर-53 थाना में फॉर्नर एक्ट की संबंधित धाराओं में मामला भी दर्ज किया। पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर-53 स्थित एक होटल में पुलिस को सूचित किए बिना एनआरआई को ठहराया हुआ है। पुलिस ने मौके पर छापेमारी की तो वहां पर पता चला कि एक एनआरआई को ठहराया गया था। इसकी सूचना आरोपी होटल संचालक ने पुलिस को नहीं दी थी और ना ही पुलिस को सी-फॉर्म के बारे में कोई संतोषजनक जवाब दिया। पुलिस ने होटल संचालक को काबू कर लिया।
आरोपी की पहचान गुरुग्राम के कृष्णा कॉलोनी निवासी सूरज दूजेजा के रूप में हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।