Apollo Micro Systems Ltd share surges 8 percent today after this news price 141 rupees रॉकेट बना डिफेंस कंपनी का यह शेयर, खरीदने की मची लूट, ₹141 पर आया भाव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Apollo Micro Systems Ltd share surges 8 percent today after this news price 141 rupees

रॉकेट बना डिफेंस कंपनी का यह शेयर, खरीदने की मची लूट, ₹141 पर आया भाव

रक्षा क्षेत्र में बेहतरीन परफॉर्मेंस करने वाले इस शेयर में पिछले पांच सालों में 1450 प्रतिशत की शानदार बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 15 May 2025 12:59 PM
share Share
Follow Us on
रॉकेट बना डिफेंस कंपनी का यह शेयर, खरीदने की मची लूट, ₹141 पर आया भाव

Multibagger defence stock: अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयर (Apollo Micro Systems Ltd) आज गुरुवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर आज 8% तक चढ़ गए। अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयर इंट्रा डे में 141.10 रुपये के हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह भी है। दरअसल, रक्षा क्षेत्र में बेहतरीन परफॉर्मेंस करने वाले इस शेयर में पिछले पांच सालों में 1450 प्रतिशत की शानदार बढ़ोतरी दर्ज की गई है। अपोलो माइक्रो सिस्टम्स ने एक्सचेंजों को सूचित किया कि उसने जनवरी 2025 में पहले जारी की गई अपनी असाधारण आम बैठक (ईजीएम) सूचना और शुद्धिपत्र में महत्वपूर्ण अपडेट किए हैं।

कंपनी ने क्या कहा?

कंपनी ने कहा कि परिवर्तनीय इक्विटी वारंट के लिए इश्यू का 25 प्रतिशत आवंटन के समय एकत्र किया जाएगा, जबकि बाकी 75 प्रतिशत छह महीने के भीतर देय होगा। सेबी के आईसीडीआर नियमों के अनुरूप पूरी राशि का उपयोग 9 महीने के भीतर किए जाने की उम्मीद है। शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, अंशु भार्गव की हिस्सेदारी 105,000 शेयरों (0.034 प्रतिशत) से बढ़कर 630,000 शेयर (0.168 प्रतिशत) हो गई, जबकि वासुदेव राव धनेकुला की हिस्सेदारी 25,000 शेयरों (0.008 प्रतिशत) से बढ़कर 125,000 शेयर (0.033 प्रतिशत) हो गई।

ये भी पढ़ें:40 पैसे के शेयर को खरीदने की मची लूट, कंपनी के इस ऐलान का असर
ये भी पढ़ें:चीन में है इस कंपनी का दबदबा! अब अपने कारोबार पर बड़े फैसले की तैयारी में फर्म

अधिग्रहण और मजबूत फाइनेंशियल परफॉर्मेंस

अपोलो माइक्रो सिस्टम्स की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी अपोलो डिफेंस इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड ने हिंदुजा समूह से ₹107 करोड़ में IDL एक्सप्लोसिव्स लिमिटेड में 100 प्रतिशत इक्विटी हासिल करने के लिए एक पूर्ण-नकद सौदे पर हस्ताक्षर किए। 1961 में स्थापित, IDL एक्सप्लोसिव्स भारत की पहली स्वदेशी विस्फोटक निर्माता कंपनी है, जिसकी माइनिंग और इंफ्रा क्षेत्रों में सेवा देने की छह दशकों से अधिक की विरासत है। इस अधिग्रहण से IDL की युद्ध सामग्री विशेषज्ञता के साथ अपनी इलेक्ट्रॉनिक्स क्षमताओं को जोड़कर रक्षा विनिर्माण चेन में अपोलो की स्थिति में जबरदस्त बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। इंटीग्रेटेड यूनिट का टारगेट एंड-टू-एंड रक्षा समाधान प्रदान करना, बाहरी निर्भरता को कम करना और वैश्विक बाजारों में अपनी उपस्थिति को मजबूत करना है।

मार्च तिमाही के नतीजे

कंपनी ने कहा है कि मार्च तिमाही में शुद्ध बिक्री साल-दर-साल 62.5 प्रतिशत बढ़कर ₹148.39 करोड़ हो गई, जबकि कर के बाद लाभ (PAT) 83.1 प्रतिशत बढ़कर ₹18.24 करोड़ हो गया। नौ महीने की अवधि के लिए, शुद्ध बिक्री 69.5 प्रतिशत बढ़कर ₹400.30 करोड़ हो गई और PAT 133.2 प्रतिशत बढ़कर ₹42.40 करोड़ हो गया। FY24 में, वार्षिक शुद्ध बिक्री 24.91 प्रतिशत बढ़कर ₹371.63 करोड़ हो गई, और PAT 66.01 प्रतिशत बढ़कर ₹31.11 करोड़ हो गई।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।