तुर्की और अजरबैजान की यात्रा के बहिष्कार का कैट ने किया आह्वान
कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने पाकिस्तान के प्रति तुर्की और अजरबैजान के समर्थन के खिलाफ यात्रा और व्यापारिक संबंधों का बहिष्कार करने का आह्वान किया है। कैट ने 16 मई को नई दिल्ली में एक...

देश के प्रमुख व्यापारिक संगठन कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने तुर्की और अजरबैजान द्वारा पाकिस्तान का खुला समर्थन किए जाने के विरोध में उन देशों की यात्राओं के बहिष्कार का आह्वान किया है। कैट ने आम नागरिकों और व्यापारियों से अपील की है कि वे तुर्की और अजरबैजान की यात्रा न करें और उनके साथ व्यापारिक संबंधों पर भी पुनर्विचार करें। कैट के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण खंडेलवाल और संयुक्त महासचिव व सिंहभूम चैंबर के पूर्व अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया ने कहा कि जिस प्रकार संगठन ने चीन के उत्पादों का बहिष्कार कर देशभर में प्रभावी अभियान चलाया, उसी तरह अब तुर्की और अजरबैजान के खिलाफ भी व्यापक स्तर पर विरोध अभियान शुरू किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कैट इस अभियान को गति देने के लिए ट्रैवल और टूर ऑपरेटर्स सहित अन्य संबंधित वर्गों से संपर्क करेगा। साथ ही, तुर्की और अजरबैजान के साथ व्यापारिक संबंध समाप्त करने के मुद्दे पर 16 मई को नई दिल्ली में आयोजित एक राष्ट्रीय व्यापारी सम्मेलन में अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।