व्यापारियों ने नए पुलिस कमिश्नर से की मुलाकात
Prayagraj News - प्रयागराज में सिविल लाइंस व्यापार मंडल ने नए पुलिस कमिश्नर जोगेंदर कुमार से मुलाकात की। व्यापारियों ने उन्हें बुके और स्मृति चिह्न भेंट किए। व्यापार मंडल के सदस्यों ने स्थानीय पुलिस से हर माह...

प्रयागराज। सिविल लाइंस व्यापार मंडल के शिष्टमंडल ने गुरुवार को नए पुलिस कमिश्नर जोगेंदर कुमार से भेंट की। उन्हें बुके और स्मृति चिह्न प्रदान किया। अध्यक्ष सुशील खरबंदा, वरिष्ठ महामंत्री आशीष अरोड़ा ने सुझाव दिया कि स्थानीय पुलिस को व्यापारियों के साथ प्रत्येक माह एक बैठक करना सुनिश्चित करना चाहिए। व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद कादिर ने कहा कि सिविल लाइंस में बड़े-बड़े ज्वेलरी के शोरूम हैं इनके आसपास पुलिस की नियमित निगरानी और गश्त होना आवश्यक है। सरदार रणबीर सिंह ने आश्वासन दिया कि सिविल लाइंस के व्यापारी यातायात और पुलिस व्यवस्था में पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग करते हैं।
महामंत्री शिव शंकर सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष अरोड़ा, डॉ. सुभाष यादव, हर्षित अग्रवाल, दिनेश सिंह, राहुल अग्रवाल, देवर्षि अग्रवाल, पीयूष रंजन अग्रवाल, रितेश सिंह, शेख डाबर, वकील अंकित केसरवानी, राजकमल जायसवाल, अनिल सुनेजा, संजीव कपूर, सिकंदर अली आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।