Traditional Urs Mubarak Celebrated at Hazrat Kallu Shah s Shrine with Devotion कुंदरकी विधायक ने कार्यकर्ताओं के साथ मजार पर की चादरपोशी, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsTraditional Urs Mubarak Celebrated at Hazrat Kallu Shah s Shrine with Devotion

कुंदरकी विधायक ने कार्यकर्ताओं के साथ मजार पर की चादरपोशी

Moradabad News - मूंढापांडे क्षेत्र के गांव अक्का डिलारी में हज़रत कल्लू शाह की मजार पर पारंपरिक उर्स मुबारक का आयोजन धूमधाम से किया गया। विधायक ठाकुर रामबीर सिंह और ब्लॉक प्रमुख डाक्टर नवदीप यादव ने चादरपोशी की। इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादFri, 16 May 2025 02:31 AM
share Share
Follow Us on
कुंदरकी विधायक ने कार्यकर्ताओं के साथ मजार पर की चादरपोशी

मूंढापांडे क्षेत्र के गांव अक्का डिलारी के चमरपुरादान गांव स्थित हज़रत कल्लू शाह की मजार पर पारंपरिक उर्स मुबारक व कुल शरीफ का आयोजन श्रद्धा और आस्था के साथ संपन्न हुआ, कुंदरकी विधायक ठाकुर रामबीर सिंह, ब्लॉक प्रमुख डाक्टर नवदीप यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ साथ चादरपोशी करने के बाद कहा कि यह धार्मिक आयोजन वर्षों पुरानी परंपरा का हिस्सा है, जिसमें दूर-दराज़ से बड़ी संख्या में अकीदतमंद शामिल होते हैं,लोगों ने मजार पर चादरपोशी कर दुआएं मांगी। कल्लू शाह मजार के गद्दी नसीन तौफीक मियां ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों और आने वाले जायरीनों के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे, उर्स मुबारक के मौके पर कव्वालियों और फातिहा के जरिए हज़रत कल्लू शाह को खिराज-ए-अकीदत पेश किया गया,इस अवसर पर गांव के बुजुर्गों ने बताया कि यह मजार वर्षों से लोगों की आस्था का केंद्र रही है और यहां मांगी गई मुरादें पूरी होती हैं,कार्यक्रम में आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और वातावरण को आध्यात्मिक रंग में रंग दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।