रामायण अभिरुचि कार्यशाला एक अनूठी सांस्कृतिक पहल
Mau News - कइया प्राथमिक विद्यालय में दस दिवसीय रामायण अभिरुचि कार्यशाला का समापन हुआ। कार्यशाला में रामायण का वाचन और गायन किया गया। प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि संगीता द्विवेदी ने इसे...
पहसा। प्राथमिक विद्यालय कइया में चल रहा दस दिवसीय रामायण अभिरुचि कार्यशाला गुरुवार को सम्पन्न हो गया। प्रशिक्षकों एवं छात्रों द्वारा रामायण वाचन एवं गायन का प्रदर्शन अतिथियों के समक्ष किया गया। कार्यशाला में सुन्दर चित्र बनाने व आगे बढ़कर वाचन, गायन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला पतंजलि की जिला प्रभारी और भारतीय जनता पार्टी की जिला उपाध्यक्ष संगीता द्विवेदी ने कहा कि कइया में दस दिवसीय रामायण अभिरुचि कार्यशाला एक अनूठी सांस्कृतिक पहल है। युवाओं को विशेष रूप से बालिकाओं को सांस्कृतिक संरक्षण के लिए तैयार करने का कार्य शिक्षकों के ऊपर है।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि युवा भारत पूर्व के राज्य प्रभारी बृजमोहन ने कहा कि कइयाँ में युवाओं को मानसिक, शारीरिक व सांस्कृतिक रूप से समृद्ध कर योग्य नागरिक बनाने का कार्य यहां के शिक्षकों द्वारा किया जा रहा है। रामचरित मानस देश का सांस्कृतिक संविधान है। इसके अनुकरण से ही देश में सामाजिक समरसता, भाईचारा कायम किया जा सकता है। इस कार्यशाला के बाद क्षेत्र में नैतिकता का संदेश जाएगा। इस अवसर पर अंजनी कुमार सिंह, सरिता सिंह, जयप्रकाश सिंह, राजेश कुमार, लालसा सिंह, अंजलि वर्मा, मीना यादव, रमेश कुमार उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।