Demolition of Mosques and Madrasas on Government Land Near Nepal Border मस्जिद व मदरसा को खुद ही ध्वस्त कर दिया जिम्मेदारों ने, Siddhart-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsDemolition of Mosques and Madrasas on Government Land Near Nepal Border

मस्जिद व मदरसा को खुद ही ध्वस्त कर दिया जिम्मेदारों ने

Siddhart-nagar News - 1 5 एसआईडीडी 36 : सरकारी जमीन पर बने मस्जिद व मदरसा को खुद ही जेसीबी लगाकर ध्वस्त करा दिया

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थFri, 16 May 2025 07:08 AM
share Share
Follow Us on
मस्जिद व मदरसा को खुद ही ध्वस्त कर दिया जिम्मेदारों ने

सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। शासन के निर्देश पर नेपाल सीमा से दस किमी के दायरे में आने वाले उन सभी मदरसों व मस्जिदों को ध्वस्त किया जा रहा है जो सरकारी जमीनों पर बने हुए हैं। नौगढ़ तहसील के बर्डपुर नंबर तीन के टोला बनधुसरी में भी एक मस्जिद व मदरसा सरकारी जमीन में बना था। प्रशासन का नोटिस मिलने के बाद कमेटी व गांव वालों ने मिल कर खुद ही जेसीबी लगा कर उसे ध्वस्त कर दिया। बर्डपुर नंबर तीन के बनधुसरी में सरकारी जमीन पर मदरसा व मस्जिद बनी थी। शासन ने निर्देश दिया था कि भारत-नेपाल सीमा से दस किमी के दायरे में बने ऐसे मदरसों व मस्जिदों को हटा दिया जाए जो सरकारी जमीनों पर बने हैं।

शासन के निर्देश के बाद प्रशासन ने सर्वे कराकर ऐसे मदरसों व मस्जिदों को चिह्नित किया गया और उन्हें नोटिस भेजकर हटाने को कहा गया। नोटिस मिलने के बाद जिन्होंनें उसे स्वंय नहीं हटाया उसे प्रशासन ने जेसीबी लगवाकर ढहवा दिया। लेकिन कुछ मदरसों व मजिस्दों के जिम्मेदार खुद ही उसे ध्वस्त करा रहे हैं। इसी क्रम में बर्डपुर नंबर तीन के बनधुसरी में भी बने मदरसा व मस्जिद को कमेटी व गांव के लोगों ने खुद ही जेसीबी लगाकर ध्वस्त कर दिया है। डीएम डॉ.राजागणपति आर ने बताया कि बनधुसरी गांव में मस्जिद व मदरसा को नोटिस मिलने के बाद वहां के लोगों ने स्वयं तोड़ लिया है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।